Vivo X50 सीरीज़ आ रही है इंडिया, देखें एक्सक्लूसिव प्रोमोशनल वीडियो

Join Us icon

91मोबाइल्स ने कुछ दिनों पहले ही एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश की थी जिसमें बताया गया था कि टेक कंपनी Vivo इंडिया में अपनी नई ‘एक्स50 सीरीज़’ लाने वाली है। कंपनी ने अभी इस सीरीज़ के इंडिया लॉन्च की घोषणा नहीं की है लेकिन वीवो की अनाउंसमेंट से पहले ही हमें इस सीरीज़ की प्रोमोशनल वीडियो भी प्राप्त हो गई है। इस वीडियो में साफ लिखा गया है कि Vivo X-series जल्द ही आने वाली है।

Vivo X-series की यह प्रोमोशनल वीडियो अभी कंपनी की ओर से जारी नहीं की गई है बल्कि 91मोबाइल्स को अपने रिटेल सोर्स से जरिये प्राप्त हुई है। यह वीडियो 10 सेकेंड की है जिसमें फोन के कैमरा और फोटोग्राफी रिजल्ट को दिखाया गया है। वीडियो कें अंत में ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। इस प्रोमोशनल वीडियो में यह खुलासा तो नहीं हुआ है कि Vivo X-series भारतीय बाजार में किस तारीख को लॉन्च होगी, लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि वीवो बेहद जल्द अपनी एक्स सीरीज़ को इंडिया में लॉन्च करने वाली है।

याद दिला दें कि Vivo ने इस महीने की शुरूआत में ही अपनी होम मार्केट में ‘एक्स50 सीरीज़’ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये तीनों ही फोन 5G सपोर्ट करते हैं। एक्स50 और एक्स50 प्रो जहां मिड बजट में उतारे गए थे, वहीं एक्स50 प्रो प्लस ने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली थी। 91मोबाइल्स को जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी मिड जुलाई यानि अगले महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर देगी।

Vivo X50 Pro

वीवो एक्स50 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.56-इंच फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिसप्ले दिया गया है जो कि पंच-होल कटआउट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन HDR10+ सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi को लगा तगड़ा झटका, भारत ने उठाया यह बड़ा कदम, Mi फोन यूजर्स पर पड़ेगा असर

फोटोग्राफी के लिए Vivo X50 Pro में AI क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स598 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3L6 लेंस, 8 मेगापिक्सल का OmniVision OV08A10 टेलिफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल Hynix Hi846 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का सैमसंग GD1 सेंसर सपोर्ट करता है।

Exclusive Vivo X50 series launching in India soon teaser video revealed specs price sale

Vivo X50 सीरीज़ में कंपनी ने कैमरे में गिंबल सिस्टम दिया है जो कि इमेज और वीडियो स्टैबलाइजेशन के लिए काम आता है। वहीं, फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AK4377a Hi-Fi ऑडियो चिप है। पावर बैकअप के लिए Vivo X50 Pro में 4,315mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स की बैटरी 33W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here