फेसबुक ने पेश किया अपना AI मॉडल SAM, फोटो से कर सकता है अलग-अलग ऑब्जेक्ट की पहचान

मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में इस मॉडल को काफी समय से इस्तेमाल कर रहा है।

Join Us icon
Highlights

  • Meta ने पेश किया एआई SAM (सेगमेंट एनीथिंग मॉडल) 
  • फोटो से कर सकता है अलग-अलग ऑब्जेक्ट की पहचान
  • यह नॉन कमर्शियल लाइसेंस के तहत डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Facebook की मूल कंपनी Meta ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल SAM को लॉन्च कर दिया है। यह एआई मॉडल किसी इमेज से ऑब्जेक्ट को अलग-अलग सलेक्ट कर पहचान कर सकता है। मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम में इस टेक्नोलॉजी को पहले से इस्तेमाल कर रहा है। फोटो टैग करने, निषिद्ध कंटेंट को बैन करने, यूजर्स की पोस्ट को रिकमेंड करने के लिए मेटा इस टेक्नोलॉजी को यूज करता है। मेटा का यह प्रोजेक्ट अब नॉन कमर्शियल लाइसेंस के तहत डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

मेटा का एआई मॉडल SAM

  • ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
  • मेटा ने तैयार किया सबसे बड़ा डेटासेट
  • नया कंटेंट करेगा तैयार

Meta की रिसर्च डिविजन ने एक ब्लॉग पोस्ट में एआई मॉडल SAM (सेगमेंट एनीथिंग मॉडल) के बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा, “हम सेगमेंट एनीथिंग (SA) प्रोजेक्ट पेश कर रहे हैं, जो इमेज सेगमेंट के लिए एक नया टास्क, मॉडल और डेटासेट का काम करेगा।

इस मॉडल के डेटा कलेक्शन लूप का इस्तेमाल कर हमने अब तक का सबसे बड़ा सेगमेंटेशन डेटासेट तैयार किया है। ब्लॉग पोस्ट में मेटा के रिसर्च डिविजन ने बताया है कि यह एआई मॉडल की मदद से किसी इमेज के ऑब्जेक्ट पर क्लिक कर उसे अलग कर सकते हैं। या फिर किसी टेक्स्ट लिखकर भी इमेज से यूजर्स ऑब्जेक्ट को अलग कर सकते हैं।

उदाहरण : कोई एक इमेज में बिल्ली है तो यूजर्स बिल्ली पर क्लिक कर इमेज से बिल्ली को अलग कर सकते हैं। या फिर उन्हें इमेज से बिल्ली को अलग करने के लिए CAT या बिल्ली टाइप करना होगा। इस तरह वे इमेज से बिल्ली को अलग कर सकते हैं।

SAM क्या कर सकता है?

  • SAM की मदद से यूजर्स किसी इमेज से ऑब्जेक्ट को सेग्मेंट कर सकते हैं। इसके साथ वह इंटरएक्टिवली क्लिक पॉइंट्स से ऑब्जेक्ट को इमेज से बाहर या शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑब्जेक्ट को बॉक्स भी कर सकते हैं।
  • SAM इमेज के अलग-अलग इमेज को सारे वैलिड मास्क में कन्वर्ट कर उन्हें सेगमेंटेड कर सकता है। यह रियल वर्ल्ड में सेग्मेंटेशन को सॉल्व करने के लिए किसी AI के लिए एक आवश्यक और जरूरी क्षमता है।
  • SAM किसी इमेज में मौजूद ऑब्जेक्ट को ऑटोमैटिकली पहचान कर उनको मास्क कर सकता है।
  • SAM किसी इमेज को प्रोसेस करने के बाद रियलटाइम में ऑब्जेक्ट की सेगमेंटशन या फिर उन्हें मास्क कर सकता है। यानी यह इमेज को बार-बार प्रोसेस नहीं करता है, जिससे समय की बचत होती है।

SAM को कैसे इस्तेमाल करें?

मेटा का एआई मॉडल SAM को नॉन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही इस एआई को कंपनी के ऑफिशियल साइट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मॉडल को इस लिंक पर क्लिक कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

SAM को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मेटा इस मॉडल में जनरेटिव एआई के साथ प्रयोग कर रहा है, जो डेटा को केवल पहचानने या कैटगराइज करने के बजाय नया कंटेंट भी बनाने की क्षमता रखता है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस साल मेटा के ऐप्स में इस तरह की टेक्नोलॉजी को शामिल करना उनकी प्राथमिकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here