Samsung Galaxy Z Flip 5 हुआ लॉन्च, देखें इस मुड़ने वाले फोन का स्टाईल और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Galaxy Unpacked 2023 ईवेंट के मंच से आज कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने फैंस​ सहित पूरे टेक जगत के सामने टेक्नोलॉजी व इनोवेशन की नई मिसाल पेश की है। कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोंस (foldable phones) की नई जेनरेशन बाजार में उतार दी है तथा Samsung Galaxy Z Fold 5 और Samsung Galaxy Z Flip 5 को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। फोल्ड 5 की जानकारी यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं तथा गैलेक्सी फ्लिप 5 की पूरी डिटेल आगे दी गई है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 डिजाईन

गैलेक्सी फ्लिप 5 की लुक और डिजाईन की इसकी सबसे बड़ी खूबी है। यह फोन एलुमिनियम फ्रेम पर बना है तथा इसके बैक और फ्रंट पैनल पर कोर्निग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन को आईपीएक्स8 रेटिंग प्राप्त है जो इसे वॉटरप्रूफ व डस्टप्रूफ बनाता है। फोटो में इस फोन की खूबसूरती को बखूबी समझा जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि इस फोन के निर्माण में रीसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है। इस फोन का डायमेंशन फोल्ड होने पर जहां सिर्फ 71.9 x 85.1 x 15.1एमएम हो जाता है वहीं अनफोल्ड करने पर 71.9 x 165.1 x 6.9एमएम होता है। इस छुटकू मोबाइल का वजन सिर्फ 187ग्राम है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 डिस्प्ले

  • Main Screen – 6.7″ Dynamic AMOLED 2X 120Hz Display
  • Cover Screen – 3.4″ Super AMOLED 60Hz Display

गैलेक्सी फ्लिप 5 5जी फोन की प्राइमरी स्क्रीन 22:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनी है जिसमें 2640 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन डायनामिक एमोलेड 2एक्स पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह वो डिस्प्ले है जो फोन को खोलने/अनफोल्ड करने के बाद सामने आएगी। सैमसंग ने इसे Infinity Flex Display का नाम दिया है।

इसी तरह फोन को फोल्ड करने के बाद जो स्क्रीन सामने आएगी उसका साईज़ 3.4 इंच है। यह डिस्प्ले 720 x 748 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है जिसके लिए सुपर एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इस सेकेंडरी स्क्रीन पर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश तथा 306पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसमें बिना मोबाइल को ओपन किए ही फोन डालर पैड का इस्तेमाल किया जा सकता है तथा कॉल की जा सकती है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन्स

  • Snapdragon 8 Gen 2
  • 10MP Selfie Camera
  • 12MP + 12MP Rear Camera
  • 25W 3,700mAh Battery

प्रोसेसर : सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप5 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 5.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.36गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड से रन कर सकता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर तथा एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस फोन में ओआईएस तथा डुअल पिक्सल एएफ जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy Z Flip 5 5G फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा लेंस का पिक्सल साईज 1.22μm तथा फोन का फ्रंट कैमरा 85˚FOV (फील्ड ऑफ व्यू) प्रदान करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के​ लिए इस सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3,700एमएएच डुअल सेल बैटरी दी गई है। गैलेक्सी फ्लिप 5 5जी फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जो इसे 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। वहीं साथ ही इस मोबाइल फोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 वेरिएंट्स व प्राइस

सैमसंग ने अपने नए फ्लिप फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया है। बेस मॉडल जहां 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत $999 डॉलर से शुरू होता है जो भारतीय करंसी अनुसार 81,900 रुपये के करीब है। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 5 5जी फोन इंडिया प्राइस सामने आते ही इस सूचना को अपडेट कर दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here