अरे वाह! 6 महीने तक मिल रहा JioCinema Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन, इन यूजर्स की हुई मौज

Join Us icon
JioCinema Premium subscription plan launched rs 999
Photo Credit: inc42
Highlights

  • जिओ सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है।
  • जिओ सिनेमा प्रीमियम में कई ऐसे कंटेंट हैं जो वूट प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं।
  • जिओ वूट सेलेक्ट के यूजर्स को 6 महीने के लिए फ्री दिया जा रहा है।

JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। इस प्लान की कीमत 999 रुपये है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कंपनी अपने VOOT Select यूजर्स को 6 महीने के लिए फ्री जिओसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कर रही है। जी हां अगर आप वूट सिलेक्ट यूजर हैं तो आप पूरे 6 महीने के लिए फ्री JioCinema प्रीमियम पर मौजूद कंटेंट को देख सकते हैं।

VOOT Select यूजर्स को फ्री जिओसिनेमा प्रीमियम मेंबरशिप

Mysmartprice ने DesiDime की रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी दी है VOOT Select यूजर्स को कंपनी 6 महीने तक का JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट में एक Reddit यूजर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में Voot Support की तरफ से एक मेल दिखाया गया है। इस मेल में यूजर को जानकारी दी गई है कि उन्हें वूट सिलेक्ट के साथ JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड किया जा रहा है।

Reddit यूजर @Mr__7 ने मुफ्त JioCinem सब्सक्रिप्शन का दावा करने के लिए प्रोमो कोड के साथ VOOT से प्राप्त एक स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया है। वहीं, पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioCinema और VOOT का मर्जर अब अपने आखिरी चरण पर है। इसलिए वूट के यूजर्सको JioCinema प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट किया जा रहा है।

(Image source: @mr__7 on r/IndiaEntertainment)

VOOT से फ्री JioCinema सब्सक्रिप्शन ऐसे मिलेगा

ऑफर का लाभ उठाने और JioCinema का मुफ्त सब्सक्रिप्शन लेने के लिए VOOT Select यूजर्स को JioCinema वेबसाइट पर अपनी पेमेंट डिटेल डालनी होगी।

  • सबसे पहले वूट सिलेक्ट यूजर को JioCinema के हेल्प सेंटर पर जाकर इश्यू रिपोर्ट करना होगा।
  • इसके बाद यूजर को वूट सिलेक्ट सब्सक्रिप्शन वाली अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा।
  • फिर डिटेल्स में जाकर वूट सिलेक्ट का पेमेंट प्रूफ डालें और सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको एक प्रोमो कोड अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा।
  • यह कोड वूट चुनिंदा ग्राहकों को जून तक प्रोवाइड करेगा।
  • कोड मिलने के बाद अपने फोन में JioCinema ऐप डाउनलोड कर लें।
  • होम पेज में जाकर More पर क्लिक करें। अब Subscribe Now पर जाएं।
  • इसके बाद आपको Apply Promo Code ऑप्शन पर जाकर प्रोमो कोड डालकर अप्लाई करना होगा।
  • यह प्रोमो कोड यूजर्स को 3 या फिर 6 महीने का फ्री जिओसिनेमा सब्सक्रिप्शन देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here