जियोनी ए1: स्टाइलिश लुक, शानदार कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप के बावजूद थोड़ा फीका

Join Us icon

फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के दौरान जियोनी ने ए सीरीज में दो फोन ए1 और ए1 ​प्लस का प्रदर्शन किया था। इनमें से एक मॉडल जियोनी ए1 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को जियोनी ने बड़े तामझाम के साथ पेश किया है और टीवी सहित अन्य डिजिटल पोर्टल पर सेल्फीस्थान नाम से कैंपेन भी चलाया है। लगभग 20 हजार रुपये के इस फोन को कंपनी ने खास तौर से सेल्फी फोन के रूप में पेश किया है। इस बजट में वीवो और ओपो जैसी कंपनियों के सेल्फी फोन पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं के लिए यह सवाल बड़ा है कि क्या 20 हजार रुपये के बजट में जियोनी ए1 सबसे बेस्ट सेल्फी फोन है या ​फिर ओपो और वीवो के फोन के आगे जियोनी यह मॉडल सिर्फ प्रदर्शनी पर साबित होगा। जियोनी ए1 हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया और हमने लगभग 20 दिनों तक इसका उपयोग किया और उसका जो परिणाम निकला वह आपके सामने है।
gionee-a1-design
डिजाइन
बजट कम हो या ज्यादा आज मैटल बॉडी स्टैंडर्ड बन गया है। जियोनी ए1 में भी आपको यही देखने को मिलेगा। फोन देखने में स्टाइलिश है और आपको बेहतर क्वालिटी का अहसास भी कराएगा। जियोनी ए1 की बॉडी ए6000 एयरक्राफ्ट ग्रेड मटेरियल से बनी है जिसका इस्तेमाल आईफोन में किया गया था लेकिन बेंड होने के शिकायत के बाद कंपनी ने इसे बदल दिया। हालांकि ​जियोनी में इस तरह की समस्या हमें नहीं मिली। फोन कोने थोड़े कर्व हैं। ऐसे में बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद बॉडी हाथ में चुभती नहीं है।

देखें एक झलक मोटो जी5 की, कितना दमदार है यह फोन?

gionee-a1-back
पिछले पैनल में आपको एंटीना बैंड डिजाइन देखने को मिलेगा। साइड पैनल में हार्डवेयर बटन और सिम स्लॉट है जबकि नीचे पैनल में आपको लाउडस्पीर ग्रिल मिलेगा। पिछले पैनल में ही ​जियोनी का लोगो उपलब्ध है जो बहुत हद तक फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा दिखता है। हालांकि ऐसा नहीं है फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर उपलब्ध है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में हमें कोई शिकायत नहीं मिली। हालांकि थोड़ा वजनदार जरूर कहा जा सकता है। यदि थोड़ा हल्का होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।
gionee-a1-display
डिसप्ले
फोन में 5.5 इंच 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड फुल एचडी ​एमोलेड स्क्रीन दी गई है। जैसा कि मालूम है एमोलेड डिसप्ले में रंग काफी खिलकर आते हैं। इस फोन में भी आपको कुछ ऐसा ही मिलेगा। फोन का डिसप्ले काफी शानदार और चमकदार है। आप तेज धूप में भी इसे स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं। वहीं अच्छी बात लगी कि इस पर ज्यादा उंगलियों के निशान भी नहीं पड़ रहे थे जैसा कि दूसरे टचस्क्रीन फोन में देखने को मिलता है।
gionee-a1-storage
हार्डवेयर
जियोनी ए1 को मीडियाटेक एमटी6755 हेलिया पी10 चिपसेट पर पेश किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए में 2गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4जीबी रैम है और 64जीबी की इनबिल्ट मैमोरी है। फोन में 256जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो यह फोन सही तरह से कार्य कर रहा था। हमने फोन में एक साथ कई ऐप्स ओपेन किए और भारी भरकम गेम भी खेला। परंतु यह किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं मिली।

एक्सक्लूसिव: भारत में नोकिया 6 लॉन्च होने से पहले देखें इस फोन की एक झलक

हालांकि इससे पहले हमनें जियोनी के कई फोन का उपयोग किया था और उनमें गर्म होने की काफी शिकायत मिली थी। जबकि इस बार उपयोग के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला। हां फोन चार्जिंग के दौरान जरूर थोड़ा गर्म हो रहा था और इसे देखकर हमें थोड़ा डर भी लगा। हालांकि चार्जर गर्म हो रहा था इस कारण फोन गर्म हो रहा था।
gionee-a1-os
सॉफ्टवेयर
यह फोन अमिगो ओएस 4.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट आधारित है। हमें स्टॉक एंडरॉयड ज्यादा पसंद है लेकिन अमिगो भी पहले से काफी अपडेट हो गया है। होम पैनल पर ही सभी ऐप्स मिलेंगे जिन्हें आप स्लाइड कर देख सकते हैं। वहीं नुगट के साथ आपको​ स्प्लिट स्क्रीन और डाटा सेवर जैसे फीचर्स पहले से मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी नोट की तरह इसमें कंपनी ने ऐज फीचर दिया है।
gionee-a1-ui
आप अपने पसंदीदा फीचर्स को ऐज पर रख सकते हैं और होम बटन को स्वाइप दाएं या बाएं स्वाइप कर उपयोग कर सकते हैं। हालांकि यूआई में जो सबसे बुरा लगा वह है पहले से इंस्टॉल ऐप। इनमें से कई ऐप हैं जो बिना काम के हैं और आप उन्हें अनइंस्टॉल भी नहीं कर सकते और डिसेबल करने का भी विकल्प नहीं आता। मूड्स वॉलपेपर इनमें से ही एक है।
gionee-a1-camera
कैमरा
जैसा कि हमने पहले ही जानकारी दी थी कि जियोनी ए1 को कंपनी ने खास तौर से सेल्फी फोन के रूप में पेश किया है। इसमें आपको 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं कैमरे के साथ सॉफ्ट फ्लैश भी है जो सेल्फी के लिए काफी मदगार है। विश्वास करें उपयोग के दौरान हमनें इससे कई सेल्फी लिए और यह काफी अच्छा था। वहीं सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड भी काफी उपयोगी है। यह कलर टोन के हिसाब से खुद ही रंग भर देता है और फोटो काफी आकर्षक हो जाते हैं। वहीं इसमें आपको कई फिल्टर्स भी मिलेंगे जो बेहद उपयोगी हैं।


वहीं फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। फोन में आपको नाइट, प्रोफेशनल, टाइम-लैप्स, स्लोमोशन और स्मार्ट सीन जैसे कई मोड्स मिलेंगे। फोन की पिक्चर क्वालिटी अच्छी है लेकिन आज के कैमरे को देखकर हम और बेहतर की उम्मीद कर रहे थे। इसमें भी ब्यूटी मोड का उपयोग आप कर सकते हैं। ​वहीं हमें फोन के वीडियो से भी बहुत अच्छे परिणाम मिले। यह 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। अच्छी वीडियो के साथ यह बेहतर तरीके से आॅडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था।
gionee-a1-connectivity
जहां तक म्यू​जिक की बात है तो जियोनी ए1 में मैक्स ऑडियो जिसका उपयोग आप ईयरफोन के साथ ही लाउडस्पीकर मोड में भी कर सकते हैं।
gionee-a1-sim
कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप दोनों सिम में 4जी का उपयोग कर सकते हैं लेकिन दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है। ऐसे में आप सिम या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं। वहीं डाटा व कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस है। फोन में वाईफाई कनेक्टिविटी में हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं मिली।
gionee-a1-battery
बैटरी
पावर बैकअप के लिए फोन में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है और उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि फोन का बैटरी बैकअप बेहद शानदार है। आप एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद आराम से दो दिनों तक उपयोग कर सकते हैं। जियोनी में हमने पहले भी अच्छे बैटरी बैकअप वाले फोन देखे हैं।
gionee-logo
निष्कर्ष
जियोनी ए1 की कीमत 19,999 रुपये है और यह आॅफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है। परिक्षण के दौरान हमने लंबे समय तक इस फोन का उपयेाग किया और इसके बाद कह सकते हैं कि यह फोन किसी भी मामले में अपने प्रतियोगियों से कम नहीं है। फोन का डिजाइन अच्छा है, बैटरी बैकअप शानदार, पिक्चर क्वलिटी भी अच्छी है। हलांकि अच्छा होने के बादवजूद हम इसे सबसे बेहतर नहीं कह सकते। इसका यूजर इंटरफेस शुरुआत में आपको थोड़ा परेशान करेगा। वहीं इस बजट में आप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट वाले फोन उपलब्ध हैं ऐसे में स्पेसिफिकेशन में भी आप इसे थोड़ा पीछे कह सकते हैं।

इस बजट में फोन को कड़ी टक्कर वीवो वी5 और ओपो एफ1एस जैसे फोन से मिल सकती है। ये दोनों फोन जियोनी ए1 से थोड़े कम कीमत में उपलब्ध हैं लेकिन याद रहे कि थोड़े पुराने भी हैं और वे एंडरॉयड के पुराने संस्करण पर रन कर रहे हैं जबकि जियोनी नुगट पर कार्य करता है और आपको अडवांस फंक्शनालिटी देता है।

सेल्स पैक
जियोनी ए1 के सेल्स पैक के साथ आपको मैनुअल, चार्जर, सिम इजेक्टर, माइक्रो यूएसी केबल, ईयरफोन और एक बैक कवर मिलेगा। हालांकि बैक कवर होना अच्छा कहा जाएगा लेकिन हमने बिना कवर के ही इसका उपयोग किया क्योंंकि फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है लेकिन बैक कवर का निम्न स्तर का है और कवर लगाने के बाद वह अहसास नहीं रहता

No posts to display