10,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Gionee Max स्मार्टफोन, करेगा पावरबैंक का भी काम

Join Us icon

Gionee ने कल भारतीय बाजार में लगभग दो साल के अंतराल के बाद अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से इंडिया में Gionee Max लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में फिर से शुरूआत करने के साथ ही जियोनी ने अपनी होम मार्केट में भी नया फोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन Gionee M30 नाम के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी सबसे बड़ी यूएसपी है, फोन में मौजूद 10,000एमएएच की पावरफुल बैटरी।

Gionee M30 की सबसे बड़ी खासियत फोन में बैटरी है। जियोनी ने अपने इस फोन को 10,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ बाजार में उतारा है। यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जिसके जरिये फोन के तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईपी सी पोर्ट दिया गया है। जियोनी एम30 रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके चलते इस फोन से किसी दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है।

Gionee M30

जियोनी एम30 को कंपनी की ओर से अनूठे डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। आप फोटो में देख पाएंगे कि फोन का उपरी और नीचला बॉडी पार्ट तिकोनी शेप में मुड़ा हुआ है। फ्रंट पैनल पर उपरी ओर बॉडी पार्ट भी मौजूद है जिसपर सेंसर लगे हैं वहीं साथ ही उपरी बाईं ओर पंच-होल भी मौजूद है। Gionee M30 को कंपनी की ओर से 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.0 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि फोन का डायमेंशन 160.6 x 75.8 x 8.4एमएम और वज़न 305ग्राम है।

Gionee M30 launched with 25w 10000 mah battery

Gionee M30 को एंडरॉयड ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हीलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी72 जीपीयू मौजूद है। चीनी बाजार में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। स्टोरेज को कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 5999 रुपये में लॉन्च हुआ 5000एमएएच बैटरी वाला यह नया फोन, रिवर्स चार्जिंग भी करता है सपोर्ट

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Gionee M30 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चीन में यह फोन 1399 युआन में लॉन्च हुआ है जो इंडियन करंसी अनुसार 15,000 रुपये के करीब है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here