
देश में चल रहे लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। इसी बीच एक अच्छी खबर सैमसंग की ओर से आ रही है। दरअसल, कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद सभी कंपनियों के स्मार्टफोन महंगे हुए थे। सैमसंग ने पहले गैलेक्सी एम21 की कीमत में कटौती की थी। वहीं, अब गैलेक्सी ए50एस की कीमत को कम कर दिया है। दोनों ही फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर नई कीमतों के साथ लिस्ट हो चुके हैं।
फोन की कीमत के कम होने उन ग्रहाकों के लिए अच्छी खबर है जो एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं। दरअसल, भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट द्वारा आज यानी 4 मई से शुरु हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब आप स्मार्टफोन भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 6000एमएएच बैटरी वाले Samsung Galaxy M21 का दाम हुआ कम, सभी वेरिएंट्स हुए सस्ते
नई कीमत
Samsung Galaxy A50s के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत कटौती से पहले क्रमश: 21,070 रुपए और 26,900 रुपए थी। वहीं, अब कटौती के बाद इस फोन के छोटे वेरिएंट को 18,599 रुपए और बढ़े रैम वेरिएंट को 20,561 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्शायी जा रही है।
वहीं, खबर लिखते समय फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर Samsung Galaxy A50s के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत क्रमश: 18,570 रुपए और 26,952 रुपए में सेल किए जाएंगे। हालांकि, ऑफिशियल लिस्टिंग और ई-कॉर्मस साइट की कीमत की लिस्टिंग में थोड़ा ही फर्क है।
बता दें कि भारत सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाते हुए कुछ छूट भी दई है। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। डिलीवरी सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन के क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बाजें तक ही की जाएगी। इसके अलावा रेड जोन पूरी तरह से लॉक रहेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M01 की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स लीक, 3 जीबी रैम पर होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A50s
इस स्मार्टफोन को 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो क्वॉड 2.3गीगाहर्ट्ज़ + क्वॉड 1.7गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट रन करता है। Galaxy A50s को कंपनी की ओर से 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। ये दोनों ही रैम वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy A50s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy A50s 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए50एस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A50s में सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।


















