स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार होने वाला है खत्म, 20 अप्रैल से ऑनलाइन खरीद सकेंगे मोबाइल, टीवी और कई दूसरे सामान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/Mobile-Shop.jpg

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडान को बढ़ाकर 3 मई तक करने की घोषणा थी। हालांकि, पीएम मोदी ने इस घोषणा के समय कहा था कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सेवाओं को शुरु किया जाएगा। इन्हीं में से एक सेवा ई-कॉमर्स है। अगर आप भी अब तक लॉकडाउन के कारण नए स्मार्टफोन नहीं खरीद पाएं हैं तो आपको लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

दरअसल, इस बात की पुष्टी एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार करते हुए कहा कि मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और स्टेशनरी आइटम को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के जरिए 20 अप्रैल से बेचा जा सकेंगे। इसे भी पढ़ें: क्या है आरोग्य सेतु ऐप और कैसे करती है काम, क्यूं मोदी ने डाउनलोड करने पर दिया जोर, जानें इस ऐप के बारे में सबकुछ

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा तीन मई को विस्तारित लॉकडाउन अवधि के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है। अधिकारी ने कहा कि मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

दरअसल, देश में 14 अप्रैल से पहले लगे 21 दिन के लॉकडाउन के समय सिर्फ खाने-पीने की वस्तुएं, दवाएं और चिकित्सा उपकरणों समेत आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को ही मंजूरी दी गई थी। लेकिन, धीरे-धीरे सरकार कुछ हिदायतों के साथ कुछ सर्विस को शुरु करने की योजना बना रही है।

बता दें कि चीन के वुहान में नवंबर 2019 से को कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई थी। वहीं, आज इस वायरस की चपेट में चीन समेत पूरा विश्व आ चुका है। इस खतरनाक वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत में 21 दिनों की बंदी की घोषणा की थी जो कि 14 अप्रैल तक पूरी हो गई थी। लेकिन, कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण पीएम मोदी ने 3 मई तक फिर इंडिया में लॉकडाउन को जारी रखने की घोषणा की है।

गूगल से ली गई प्रतिरूपक फोटो

अगर आप भी अब एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 20 अप्रैल से अमेजन, फ्लिकार्ट और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियो के माध्यम से मोबाइल फोन के अलावा टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और साफ-सफाई से जुड़े प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकेंगे और कुछ ही दिनों में यह आपको घर आ जाएंगे।