Google ने भी बनाया अपना खुद का फोल्डेबल फोन! 10 मई को लॉन्च होगा Pixel Fold, देखें गज़ब डिजाईन

Join Us icon
Highlights

    • Pixel Fold 10 मई को लॉन्च होगा।
    • यह पहला Google Foldable Phone है।
    • इसकी टक्कर Samsung Galaxy Fold से होगी।

 

10 मई 2023 की तारीख टेक लवर्स के लिए खास साबित होने वाली है। इस दिन Google I/O का आयोजन होगा जिसके मंच से नई तकनीक व डिवाईसेज़ पेश किए जाएंगे। इस बड़े ईवेंट से चंद दिनों पहले ही दिग्गज़ कंपनी गूगल ने अनाउंस कर दिया है कि वह अपना फोल्डेबल फोन (Google Foldable Phone) भी पेश करेगी जो Pixel Fold नाम के साथ लॉन्च होगा।

गूगल के फोल्डेबल फोन ‘पिक्सल फोल्ड’ का डिजाईन कैसा है

  • Google Pixel Fold की लुक काफी हद तक Samsung Galaxy Fold फोंस जैसी है। इस फोन में वर्टिकल हिंज दिया गया है जिससे यह मोबाइल किसी डायरी की तरह खुल जाता है तथा अनफोल्ड होकर टैबलेट की शेप ले लेता है।
  • प्राइमरी स्क्रीन यानी फोन को फोल्ड करने के बाद फ्रंट में रहने वाली डिस्प्ले पंच-होल स्टाईल वाली दी गई है जिसके चारों ओर बेहद ही नैरो बेजल्स मौजूद हैं।
  • अनफोल्ड होने के बाद यह गूगल पिक्सल फोन टैबलेट डिवाईस जैसा लगता है, जिसमें स्क्रीन के चारों ओर चौड़े बेजल्स दिए गए हैं।

Google foldable phone will launch on 10 may pixel fold

  • सेकेंडरी स्क्रीन के उपरी दाईं ओर मौजूद बेजल पर कैमरा लेंस लगा है जो सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के काम आएगा।
  • फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो उपरी ओर हॉरिजॉन्टल शेप में फिट किया गया है। यह पैनल पर उपरी उभरा हुआ है।

Google foldable phone will launch on 10 may pixel fold

  • गूगल फोल्ड फोन के रियर कैमरा सेटअप में तीन लेंस के साथ एक एलईडी लाईट तथा एक राउंट शेप स्पीकर भी साथ में मौजूद है।
  • Google की ब्रांडिंग फोन के बैक पैनल पर ही दी गई है तथा फोल्ड हिंज पर कोई लोगो या डिजाईन नहीं बनाया गया है।

Google foldable phone will launch on 10 may pixel fold

  • फोन के उपरी पैनल पर दाईं ओर जहां सिम स्लॉट मौजूद है वहीं बाईं ओर स्पीकर ग्रिल दी गई है।
  • वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन इस नए Pixel Fold के राईट पैनल पर दिए गए हैं।
  • टीज़र वीडियों में नज़र तो नहीं आया है लेकिन यूएसबी पोर्ट फोन के लोवर पैनल पर मिल सकता है। इसमें टाईप-सी स्लॉट होने की उम्मीद है।

गूगल पिक्सल फोल्ड की स्पेसिफिकेशन्स कैसी होंगी

  • 5.8″ Primary display
  • 7.6″ Secondary display
  • Google Tensor G2

कंपनी की ओर से फोन की लुक तो शेयर कर दी गई है लेकिन फिलहाल इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स की मानें तो यह फोन की प्राइमरी स्क्रीन 5.8 इंच की होगी तथा अनफोल्ड होने के बाद सामने आने वाली सेकेंडरी डिसप्ले का साईज़ 7.6 इंच होगा। पिक्सल फोल्ड फोन में प्रोसेसिंग के लिए गूगल का ही Tensor G2 चिपसेट दिया जा सकता है।

गूगल के फोल्डेबल फोन का प्राइस कितना होगा

Google Foldable Phone से जुड़ी अन्य डिटेल्स तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन लीक के मुताबिक यह पिक्सल फोल्ड फोन $1700 रुपये में लॉन्च होगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 1,35,000 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि यह फोन का विदेशी प्राइस हो सकती है तथा आशा कर सकते हैं कि इंडिया में कीमत कुछ कम हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here