
गूगल का नाम उन मोबाइल ब्रांड्स में शुमार है जो एक बार चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल लेकर आता है और फिर पूरे सालभर उनकी चर्चाऐं होती रहती है। आज इस कंपनी ने अपने ‘पिक्सल’ फोंस की 10वीं जेनरेशन मार्केट में उतार दी है। नया और एडवांस Google Pixel 10 लॉन्च हो गया है जो कई शानदार फीचर्स और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आया है। इस Android 16 वाले मोबाइल फोन की फुल डिटेल और इंडिया प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Google Pixel 10 इंडिया में 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB storage मिलती है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन चार कलर्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
गूगल पिक्सल 10 कंपनी के ही Tensor G5 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसेर मिलता है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना है। इसमें 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A520 से लेकर 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-X4 शामिल है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के लिए बना मोबाइल चिपसेट है जिसका एनटूटू स्कोर 14 लाख से भी अधिक जा सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुआ पिक्सल 9 सीरीज से फास्ट होगा।
Google Pixel 10 स्मार्टफोन को सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च किया गया है। यह ओएस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ मिलकर काम करेगा। गूगल ने अपने नए पिक्सल स्मार्टफोन को 7 साल की एंड्रॉयड अपडेट के साथ पेश किया है। यानी यह मोबाइल अभी से ही Android 23 के लिए तैयार है। गौरतलब है कि इस फोन में एडवांस ऑन-डिवाइस एआई Google Deepmind इनबिल्ट मिलेगा।
पिक्सल 10 स्मार्टफोन 4,970mAh battery पर लॉन्च हुआ है। गूगल का दावा है कि यह नया पिक्सल फोन फुल चार्ज के बाद आसानी से 24+ घंटे यानी 1 दिन से ज्यादा का बैकअप दे सकेगा। वहीं Extreme Battery Saver मोड में 100 घंटे से अधिक का वक्त मिल सकता है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 30W फास्ट चार्जिग तकनीक दी गई है और यह साथ इस फोन Qi2 सर्टिफाइड 15W Pixelsnap वायरलेस चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
पिक्सल फोन हमेशा से ही अपने कैमरा के लिए फेमस रहे हैं। नया Pixel 10 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 20x Zoom और एफ/1.70 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल Quad PD मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 13 मेगापिक्सल Ultra wide एंगल लेंस और 5x ज़ूम की क्षमता वाला 10.8 मेगापिक्सल Telephoto लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 10.5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Google Pixel 10 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 1080 x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फ्लैट सर्फेस वाले OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की लेयर चढ़ाई गई है। बताते चलें कि यह फोन IP68 रेटिंग वाला है जो इसे धूप व पानी से सुरक्षित रखता है।










