
Google जल्द ही अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने फिलहाल ऑफिशियल लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक नए लीक के अनुसार इस श्रृंखला में आने वाले फोंस के कलर और स्टोरेज वेरिएंट्स सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold अलग-अलग कलर और मेमोरी वैरियंट में आएंगे। यही नहीं मोबाइल्स के साथ Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a के कलर्स भी बताए गए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
Pixel 10 Series के कलर और स्टोरेज वेरिएंट्स (लीक)
- DroidLife की रिपोर्ट में एक डिस्ट्रीब्यूटर डेटा के हवाले से बताया गया है कि Pixel 10 सीरीज के बेस मॉडल्स 128GB स्टोरेज से शुरू हो सकते हैं। जबकि Pixel 10 Pro Fold की शुरुआत 256GB मेमोरी से हो सकती है।
- लीक के अनुसार Google Pixel 10 फोन Frost, Indigo, Lemongrass और Obsidian जैसे चार कलर्स में आ सकता है। स्टोरेज के मामले में इसे 128GB और 256GB तक में लाया जा सकता है।
- Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की बात करें तो यह Jade, Moonstone, Obsidian और Porcelain जैसे कलर्स में आ सकते हैं। इसमें Jade कलर सिर्फ 256GB वैरियंट के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है जबकि Obsidian कलर 1TB ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, Google Pixel 10 Pro XL का Obsidian मॉडल 128GB स्टोरेज में भी आने की उम्मीद है।
- अगर फोल्ड फोन Pixel 10 Pro Fold की बात करें तो यह Jade और Moonstone रंगो में लाया जा सकता है। इसके Jade कलर को 256GB और 512GB में लाया जा सकता है। जाबकि Moonstone कलर 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है।
Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a के कलर (लीक)
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Pixel Buds 2a तीन कलर ऑप्शन Fog Light, Hazel और Iris में पेश हो सकता है। वहीं, Pixel Watch 4 को लेकर कहा गया है कि यह Black, Gold, Moonstone और Silver में आ सकती है। हालांकि फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Pixel 10 सीरीज लॉन्च डेट और फीचर्स (संभावित)
आगामी Google Pixel 10 सीरीज आने वाले 20 अगस्त को होने वाले Made by Google इवेंट में पेश की जा सकती है। इस बार कंपनी अपने नए स्मार्टफोंस में Tensor G5 चिपसेट, MediaTek T900 मोडेम और जनरेटिव AI फीचर्स प्रदान कर सकता है। इसके अलावा ये आने वाले मोबाइल्स Android 16 पर रन कर सकते हैं।









