
लंबे इंतजार के बाद आज टेक दिग्गज़ गूगल ने भारत में अपना नया मोबाइल पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Google Pixel 7A इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह गूगल एंड्रॉयड फोन ₹43,999 प्राइस के साथ बाजार में आया है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
गूगल पिक्सल 7ए प्राइस और सेल डिटेल
Google Pixel 7A सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही इंडिया में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी दी गई है। इस फोन की कीमत 43,999 रुपये है जिसे Charcoal, Sea और Snow तीन रंगो में खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी यूजर्स को फोन खरीद पर 4,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद पिक्सल 7ए का इफेक्टिव प्राइस 39,999 रुपये पड़ेगा। वहीं फ्लिपकार्ट पर 4,000 का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। पिक्सल 7ए को परचेज करने पर 3 महीने का YouTube Premium फ्री मिलता है।
गूगल पिक्सल 7ए के फीचर्स कैसे हैं
गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन में कैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलती हैं
Google Pixel 7A Screen
पिक्सल 7ए स्मार्टफोन पंच-होल स्टाईल स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है जिसका साईज़ 6.1 इंच का है। यह 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। फोन स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इसपर 429पीपीआई और 16एम कलर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Google Pixel 7A processor
पिक्सल 7 सीरीज़ का यह नया मोबाइल फोन गूगल द्वारा बनाए गए नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट Google Tensor G2 पर लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि यह प्रोसेसर Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी दिया गया था। यह चिपसेट गूगल की एडवांस मशीन लर्निंग का हिस्सा है जो फोन को फास्ट, इफिशिएंट और सिक्योर भी बनाता है। यह प्रोसेसर गूगल एआई के साथ मिलकर काम करता है।
Google Pixel 7A Camera
फोटोग्राफी के लिए गूगल पिक्सल 7ए में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस बैक कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.89 अपर्चर वाला सोनी आईएमएक्स787 लेंस है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13एमपी लेंस मिलता है।
Google Pixel 7A Battery
यह गूगल फोन 4,385एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है। पिक्सल 7ए को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 24 घंट तक काम कर सकता है। वहीं बैटरी सेवर फीचर ऑन करने के बाद यह 72 घंटे तक का बैकअप निकाल सकता है। इस गूगल फोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है।









