
गूगल की पिक्सल सीरीज का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8a आने वाले कुछ महीनों में पेश हो सकता है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से डिवाइस को लेकर लगातार जानकारी सामने आ रही है। बीते दिन फोन ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। वहीं, अब मोबाइल का लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन और प्राइस रेंज टिपस्टर द्वारा शेयर की गई हैं। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।
Google Pixel 8a लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज (लीक)
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर योगेश बरार ने Google Pixel 8a के बारे में डिटेल शेयर की है। जिसमें लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशंस और प्राइस रेंज सामने आई है।
- आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि Google Pixel 8a मोबाइल मई में लॉन्च होने की डिटेल बताई गई है।
- फोन को संभवत 14 मई के दिन Google I/O 2024 इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।
- लीक के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत 500 से 550 डॉलर यानी की करीब 41,600 रुपये रखी जा सकती है। यह प्राइस रेंज अलग-अलग मार्केट के अनुसार ऊपर नीचे हो सकती है।
Google Pixel 8a
– 6.1" FHD+ OLED, 120Hz
– Tensor G3
– 128/256GB storage
– 64MP (OIS) + 13MP (UW)
– 13MP selfie
– Android 14
– 4,500mAh (~)
– 27W chargingLaunch: May ($500-550)
What are your price expectations?
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) April 5, 2024
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशंस (लीक)
- डिस्प्ले: टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार Google Pixel 8a में 6.1-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिल सकता है।
- प्रोसेसर: गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन को ब्रांड परफॉरमेंस के लिए Tensor G3 चिपसेट पर बेस्ड रख सकता है। यह चिप पूर्व मॉडल Pixel 8 में भी दिया गया है।
- स्टोरेज: स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरियंट में बाजार में आ सकता है। जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज शामिल है।
- कैमरा: बताया गया है कि नया गूगल Pixel 8a में OIS के साथ डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- बैटरी: स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और इसे जल्दी चार्ज करने के लिए 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान किया जा सकता है।
- ओएस: Google Pixel 8a मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।










