
Google India ने भारत में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है, जिससे अब ग्राहक सीधे कंपनी से ही Pixel डिवाइसेज और अन्य गूगल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। यह कदम गूगल के भारत में अपने इकोसिस्टम को और अधिक सुलभ बनाने की रणनीति का हिस्सा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
गूगल इंडिया ऑनलाइन स्टोर
Google ने जानकारी दी है कि ग्राहक अब UPI, स्टोर क्रेडिट, और अन्य सुविधाजनक पेमेंट मोड्स के जरिए आसानी से खरीदारी कर सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी ने HDFC सहित 15+ बैंकिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर नो-कॉस्ट EMI, EMI पेमेंट पर इंस्टेंट कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और स्टोर क्रेडिट जैसे बेहतरीन ऑफर्स भी उपलब्ध कराए हैं।
क्या-क्या मिलेगा नए Google स्टोर पर?
गूगल के इस ऑनलाइन स्टोर पर एक विस्तृत प्रोडक्ट लाइनअप मौजूद है जिसमें शामिल हैं:
- Pixel स्मार्टफोन्स
- Pixel Buds (ईयरबड्स)
- Pixel Watch
- ट्रैकिंग डिवाइसेज
- फोन कवर, वॉच स्ट्रैप जैसे एक्सेसरीज
ऑफलाइन रिटेल नेटवर्क का भी हो रहा है विस्तार
ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने के साथ-साथ Google ने अपने फिजिकल और डिजिटल रिटेल नेटवर्क को भी बढ़ाया है। अब Pixel डिवाइसेज 25+ बड़े रिटेल और मोबाइल स्टोर्स जैसे Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Bajaj Electronics, Poorvika और Sangeetha जैसे आउटलेट्स पर भी उपलब्ध हैं।
शानदार सर्विस नेटवर्क
Google ने अपने आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क को भी मजबूत किया है। भारत भर में 20 सर्विस सेंटर्स के साथ, जिनमें से 3 हैं Google के एक्सक्लूसिव सेंटर्स, कंपनी दावा करती है कि अब हर 10 में से 7 डिवाइस एक ही दिन में रिपेयर हो रहे हैं।
ग्राहकों को अब मिलेगा:
- फ्री डोरस्टेप पिक-अप और ड्रॉप सर्विस
- वेबसाइट से सीधे रिपेयर रिक्वेस्ट और पिक-अप शेड्यूलिंग की सुविधा
Google India का यह नया ऑनलाइन स्टोर न केवल खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि ग्राहकों को बेहतर सर्विस, बेहतर ऑफर, और बेहतर एक्सेस भी प्रदान करेगा। अब भारत के यूजर्स को Google Pixel और उसके इकोसिस्टम को अपनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।










