
Google ने अगस्त में अपनी नई Pixel Watch 4 को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस शानदार स्मार्टवॉच को भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध कर दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे एडवांस वॉच के रूप में आई है। जो डिजाइन, परफॉरमेंस और फिटनेस फीचर्स के मामले में कई अपग्रेड देती है। आइए, उपलब्धता, कीमत और खूबियां विस्तार से जानते हैं।
भारत में Google Pixel Watch 4 (41mm Wi-Fi वैरियंट) की कीमत 39,900 रुपये रखी गई है। जबकि 45mm वैरियंट की कीमत 43,900 रुपये है। यह फिलहाल Google India ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे आने वाले दिनों में Flipkart व अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कलर ऑप्शंस की बात करें तो Google Pixel Watch 4 41mm मॉडल कई स्टाइलिश कॉम्बिनेशन में आती है। जिसमें Polished Silver Aluminum केस के साथ Iris Active Band या Porcelain Band, Champagne Gold केस के साथ Lemongrass Band और Matte Black केस के साथ Obsidian Band शामिल हैं। वहीं, 45mm वैरियंट Satin Moonstone, Polished Silver और Matte Black फिनिश में उपलब्ध है। जिनके साथ Moonstone, Porcelain और Obsidian कलर बैंड हैं।
Google Pixel Watch 4 में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 320ppi डेंसिटी, DCI-P3 कलर गमट और 3000 निट्स ब्राइटनेस तक सपोर्ट देता है। इसमें Responsive Display (1–60Hz) फीचर भी है। इससे बैटरी लाइफ अच्छी मिल सकती है। इस स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्शन दिया गया है।
वॉच में Qualcomm Snapdragon W5 Gen 2 चिपसेट के साथ Cortex M55 को-प्रोसेसर दिया गया है। यह Wear OS 6.0 पर काम करती है। इसमें 2GB RAM और 32GB eMMC स्टोरेज है।
फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें कई एडवांस सेंसर मिलेंगे। जिसमें SpO2 मॉनिटरिंग, ECG ऐप सपोर्ट, हार्ट रेट सेंसर, स्किन टेम्परेचर सेंसर, cEDA बॉडी रिस्पॉन्स ट्रैकिंग और मल्टी-स्पोर्ट मोड्स (40+ वर्कआउट) शामिल हैं। इसके अलावा इसमें Daily Readiness Score, Sleep Profile, Cardio Load, Loss of Pulse Detection जैसे AI-आधारित फीचर्स हैं।
Google Pixel Watch 4 वॉच में 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस, IP68 रेटिंग और Ultra-Wideband चिप दी गई है। साथ ही Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6, GPS, NFC, और वैकल्पिक 4G LTE कनेक्टिविटी है।
बैटरी की बात करें तो Google Pixel Watch 4 41mm मॉडल में 325mAh बैटरी दी गई है जो 30 घंटे का बैकअप देती है। जबकि Battery Saver मोड में यह 48 घंटे तक चलती है। वहीं, 45mm मॉडल में 455mAh बैटरी है, इसमें 40 घंटे और 72 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। दोनों में USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। जिससे सिर्फ 25-30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Google Pixel Watch 4 उन यूजर्स के लिए हो सकती है जो प्रीमियम एंड्राइड स्मार्टवॉच, सटीक फिटनेस ट्रैकिंग और Google इकोसिस्टम इंटीग्रेशन को पसंद करते हैं। यह Pixel स्मार्टफोन यूजर्स और फिटनेस प्रोफेशनल्स के लिए शानदार साबित हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला Samsung Galaxy Watch 7 और OnePlus Watch 3 से हो सकता है। हालांकि, Google की यह वॉच अपने फीचर्स के साथ आगे रह सकती है।
यदि आप लेटेस्ट स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो Google Pixel Watch 4 आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है। अगर बजट की चिंता नहीं है तो आप इसे जरूर खरीद सकते हैं।









