
Haier ने अपनी इस इनोवेटिव सोच को आगे बढ़ाते हुए Lumiere Series लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला और एकमात्र लोकल-मैन्युफैक्चर्ड 4-Door Side-by-Side (SBS) रेफ्रिजरेटर। वहीं, आपको बता दें कि Haier लंबे समय से भारत के होम अप्लायंस मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी रहा है, जो लगातार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए इनोवेशन लाता रहा है। आइए आगे आपको Lumiere Series 4-Door SBS रेफ्रिजरेटर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
AI से लैस हैं ये Refrigerator
Haier ने अपनी Lumiere Series 4-Door SBS रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया है, जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्ट, स्टाइलिश और ऊर्जा दक्ष (energy-efficient) तकनीक के साथ आता है। इसमें AI-Powered Smart Sense Technology दी गई है, जो उपयोगकर्ता की आदतों के अनुसार कूलिंग को एडजस्ट करके ऊर्जा की बचत करता है और भोजन को अधिक समय तक ताजा बनाए रखता है।
इसके 4-Door Convertible Storage System की मदद से यूज़र्स अपनी जरूरत के अनुसार फ्रिज और फ्रीज़र मोड के बीच स्विच कर सकते हैं, जिससे 85% तक फ्रिज स्पेस बढ़ाया जा सकता है या फ्रीज़र की क्षमता बढ़ाई जा सकती है।
Lumiere Series भारत का पहला Colorful Digital Display Panel पेश करती है, जिससे तापमान और अन्य कंट्रोल्स को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही, यह Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन के जरिए कहीं से भी रेफ्रिजरेटर की सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हैं। इसके 520L के विशाल इंटीरियर में 90L का कन्वर्टिबल सेक्शन दिया गया है, और IPX5 वॉटरप्रूफ LED लाइटिंग सिस्टम इसे और भी आकर्षक और प्रीमियम बनाता है।
कीमत और सेल डिटेल
Lumiere Series तीन फिनिश ऑप्शन्स—Mirror Glass (HRB-600MGU1), Black Glass (HRB-600KGU1), और Inox Steel (HRB-600IS) में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत INR 1,24,490 रखी गई है और इसे Haier की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी, शानदार लुक्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ, Haier Lumiere Series आधुनिक भारतीय घरों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।









