यह है रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Join Us icon

पिछले कुछ माह से रिलायंस जियो के सस्ते 4जी फोन की चर्चा हो रही है। वहीं आज इस फोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। एक भारतीय द्वारा ट्विटर अकाउंट से फोन की पिक्चर लीक कर दी गई है। साथ ही कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है।

रजथ कुमार केआर ने अपने ट्विटर अकाउंट से जियो के सस्ते वोएलटीई फोन की जानकारी दी है। पिक्चर में इस फोन को आप देख सकते हैं। वहीं यह भी बताया है कि भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,499 रुपये होगी। पिक्चर में आप देख सकते हैं​ इस फोन को टी9 कीपैड के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही डीपैड भी देखा जा सकता है। यह बिल्कुल पुराने कीपेड वाले नेाकिया फोन के समान है।

इस फोन को विशेष रूप से ग्रमीण लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। यही वजह है​ कि कंपनी इसे कुछ विशेष फीचर्स से भी लैस करना चाहती है। फोटो में आप देख सकते हैं कि इसमें एक खास बटन टॉर्च के लिए है। हालांकि जियो के लिए इस फीचर फोन का निर्माण किस निर्माता द्वारा किया जा रहा है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन के साथ आपको जियो चैट, जियो लाइव, जियो मूवी और जियो म्य​जिक जैसे ऐप मिलेंगे। परंंतु आशा है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।

यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि रिलायंस जियो की 4जी सर्विस लॉन्च करने के साथ ही मुकेश अंबानी ने घोषणा किया था कि जियो नेटवर्क पर लाइफटाइम वोएलटीई कॉलिंग फ्री होगी। ऐसे में इस 1,499 रुपये के फोन से आप लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग मजा ले सकते हैं।

इससे पहले इकनॉमिक टाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 999 रुपये से 1,500 रुपये के बीच का सस्ता 4जी फोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 4जी नेटवर्क के उपर वोएलटीई कॉल किया जा सकता है। टेलीकॉम एनालिस्ट का कहना है​ कि जियो द्वारा इस फोन को साल के पहले तिमाही में ही लॉन्च किया जा सकता है जो भारतीय मोबाइल बाजार में एक बार फिर से हलचल पैदा कर सकता है।

No posts to display