
एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल अप्रैल महीने में अपनी ‘पल्स’ सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन HMD Pulse, Pulse Plus और Pulse Pro लॉन्च किए थे। अब खबर आ रही है कि कंपनी ‘पल्स 2’ सीरीज लेकर आ रही है जिसे जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है। लीक के अनुसार इस सीरीज के तहत HMD Pulse 2, Pulse 2 Plus और Pulse 2 Pro लॉन्च होंगे जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
एचएमडी पल्स 2 सीरीज डिटेल्स (लीक)
HMD Pulse 2
एचएमडी पल्स 2 इस सीरीज का बेस मॉडल होगा। लीक के अनुसार इसे Unisoc T7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा और मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को 4GB RAM पर उतारा जाएगा जो 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।
HMD Pulse 2 स्मार्टफोन को 6.67-इंच की एचडी+ स्क्रीन से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। लीक के अनुसार यह IPS LCD पैनल पर बनी डिस्प्ले हो सकती है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

HMD Pulse 2 Plus
एचएमडी पल्स 2 प्लस मॉडल में भी एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Unisoc T7200 प्रोसेसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार यह स्माटफोन 6GB RAM पर लॉन्च होगा और बाजार में 64GB व 128GB स्टोरेज के साथ मुहैया कराया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
HMD Pulse 2 Pro
एचएमडी पल्स 2 प्रो स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल होगा। सामने आए लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर दिया जा सकता है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह एचएमडी फोन भी Android 15 OS के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
लीक के अनुसार इसे 6GB या फिर 8GB RAM मेमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके टॉप वेरिएंट में 256GB storage मिलेगी। एचएमडी पल्स 2 प्रो को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है और इसमें IPS LCD पैनल पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
HMD Pulse 2 Pro को लेकर लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ एक macro सेंसर और एक depth सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पल्स 2 प्रो में 50MP Selfie सेंसर मिल सकता है। लीक की मानें तो यह फोन 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

HMD Pulse 2, Pulse 2 Plus और Pulse 2 Pro को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जैसे ही कोई पुख्ता खबर मिलेगी, पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा। तब तक सामने आई स्पेसिफिकेशन्स को महज एक लीक ही माना जाएगा।










