8GB रैम, 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है HMD Pulse 2 Pro, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

HMD Global अपनी Pulse सीरीज का नया स्मार्टफोन HMD Pulse 2 Pro लाने की तैयारी में लग रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर द्वारा जानकारी शेयर की गई है। जिसमें फोन की लगभग सभी खूबियां उजागर हुई हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन अक्टूबर में पेश हो सकता है। आइए, आगे आपको इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से देते हैं।

नए लीक के अनुसार HMD Pulse 2 Pro फोन में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है। तुलना करें तो पिछले साल का Pulse Pro में 6.65-इंच HD+ स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया था। प्रोसेसर की बात करें तो नए डिवाइस में कंपनी Unisoc T606 की जगह Unisoc T7250 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें दो Cortex-A75 कोर (1.8GHz तक) और छह Cortex-A55 कोर (1.6GHz तक) मिल सकते हैं। यह फोन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB जैसे तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है।

कैमरा की बात करें तो HMD Pulse 2 Pro डिवाइस में 50MP प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिल सकता है। इसे 2MP सेकेंडरी लेंस के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा दिए जाने की खबर है। यह सेटअप Pulse Pro जैसा ही लग सकता है, लेकिन OIS फीचर इस बार नया एडिशन हो सकता है। बैटरी के मामले में HMD Pulse 2 Pro में 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है। अन्य फीचर्स में Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, तीन साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और पांच साल की वारंटी शामिल होने की संभावना है। साथ ही कंपनी NFC, Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी ऑफर कर सकती है।

HMD Pulse, HMD Pulse plus and HMD Pulse Pro launched price specifications
Pulse Pro

लीक के मुताबिक पिछले मॉडल की तुलना में Pulse 2 Pro में बेहतर डिस्प्ले, OIS सपोर्ट वाला कैमरा और अपग्रेडेड डिजाइन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे कंपनी आने वाले महीने अक्टूबर में पेश कर सकती है। हालांकि कीमत सामने नहीं आई है लेकिन यह मिड रेंज में आ सकता है। इसलिए इसका मुकाबला Samsung Galaxy A17 5G, Realme Narzo 80 Pro, iQOO Z10R जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है।

यदि आप स्टेबल परफॉरमेंस, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और क्लीन एंड्रॉयड अनुभव चाहते हैं, तो HMD Pulse 2 Pro फोन का इंतजार किया जा सकता है। हालांकि, जो लोग ज्यादा पावरफुल चिपसेट या फास्ट चार्जिंग पसंद करते हैं उनके लिए इस प्राइस रेंज में अन्य विकल्प बेहतर साबित हो सकते हैं। वहीं, लॉन्च डेट या अन्य जानकारी आते ही हम आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here