HMD ने शेयर किया नए मोबाइल का टीजर, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Join Us icon
Highlights

  • HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन का टीजर सामने आया है।
  • यह मोबाइल जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा।
  • स्मार्टफोन को ग्रे और पिंक कलर में देखा गया है।

ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) ने अपने आगामी स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि यह ब्रांड का खुद से रिपेयर होने वाला फोन बनने वाला है। कंपनी ने ऐलान किया है कि मोबाइल आने वाले जुलाई के महीने में एंट्री लेगा। आइए, आगे नए टीजर और डिवाइस की अन्य डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन टीजर

  • ब्रांड ने अपने सोशल हैंडल के माध्यम से आगामी HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर शेयर किया है।
  • आप इमेज में देख सकते हैं कि नया स्मार्टफोन ग्रे और पिंक कलर में दिख रहा है। जबकि लॉन्च के वक्त अन्य कलर भी आ सकते हैं।
  • HMD ने टीजर के साथ कैमरा मॉड्यूल की एक झलक भी पेश की है इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा मिलने की बात सामने आई है।
  • इमेज में दिख रहे फोन से संकेत मिलता है कि यह राउंड कार्नर और कोनों पर पॉलिश एल्यूमीनियम वाला हो सकता है। जबकि बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का मिलने की उम्मीद है।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर सेंटर में HMD ब्रांडिंग दी दी गई है।
  • बड़ी बात यह भी बताई गई है कि मोबाइल को जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा।

फ्यूजन या लीजेंड हो सकता है फोन का नाम

HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन के टीजर से पता चलता है कि यह जुलाई में आधिकारिक तौर पर बाजार में आएंगे। रही बात फोंस के नाम की तो Nokiamob की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन को फ्यूजन या लीजेंड नाम से मार्केट में ला सकता है।

बताते चलें कि एचएमडी एक बार्बी फ्लिप स्मार्टफोन भी पेश करेगा। जो मई में बाजार में आने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि कि यह हार्डवेयर कस्टमाइजेशन वाला हो सकता है। जिससे ग्राहक फोन का शेल चुन सकते हैं जो यूजर्स की जरूरत को पूरा करेगा। इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि वह नोकिया-ब्रांड वाले फोन बनाना जारी रखेगी, जो आने वाले कुछ महीने में पेश हो सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here