HMD ने शेयर किया नए मोबाइल का टीजर, जानें कब होगी लॉन्चिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/02/hmd-repairable-phone-official-teaser-launch-in-july.jpg
Highlights

ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज (HMD) ने अपने आगामी स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि यह ब्रांड का खुद से रिपेयर होने वाला फोन बनने वाला है। कंपनी ने ऐलान किया है कि मोबाइल आने वाले जुलाई के महीने में एंट्री लेगा। आइए, आगे नए टीजर और डिवाइस की अन्य डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन टीजर

फ्यूजन या लीजेंड हो सकता है फोन का नाम

HMD रिपेयरेबल स्मार्टफोन के टीजर से पता चलता है कि यह जुलाई में आधिकारिक तौर पर बाजार में आएंगे। रही बात फोंस के नाम की तो Nokiamob की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन को फ्यूजन या लीजेंड नाम से मार्केट में ला सकता है।

बताते चलें कि एचएमडी एक बार्बी फ्लिप स्मार्टफोन भी पेश करेगा। जो मई में बाजार में आने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि कि यह हार्डवेयर कस्टमाइजेशन वाला हो सकता है। जिससे ग्राहक फोन का शेल चुन सकते हैं जो यूजर्स की जरूरत को पूरा करेगा। इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि वह नोकिया-ब्रांड वाले फोन बनाना जारी रखेगी, जो आने वाले कुछ महीने में पेश हो सकते हैं।