Exclusive : HMD करेगी तीन स्मार्टफोन लॉन्च, Nokia फोन होंगे ऑफलाइन, जानें प्राइस और रिटेल स्ट्रैटेजी

HMD स्मार्टफोन को लेकर जिस तरह से कंपनी की तैयारी है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही Nokia ब्रांडिंग को खत्म करना चाहती है। शुरुआती कुछ लीक के बाद कंपनी ने 31 जनवरी, 2024 को HMD फोन का टीजर पेश किया था। वहीं आज Nokia वेबसाइट के नाम को HMD से रिब्रांड कर इस बात का संकेत दे रही है कि अब कंपनी ज्यादा दिन तक Nokia नाम के साथ चलने वाली नहीं है। 91मोबाइल्स को HMD स्मार्टफोन को लेकर कुछ अलग खबर मिली है। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के माध्यम से मिली है, जो पहले भी Nokia से जुड़े सटीक लीक देते रहे हैं। हमें यह बताया गया है कि फिलहाल कुछ समय तक कंपनी ‘नोकिया’ नाम के फोन लॉन्च करती रहेगी। साथ ही साथ HMD ब्रांडिंग के भी फोन आएंगे।

HMD ब्रांड में तीन फोन होंगे लॉन्च

हमें खबर मिली है कि HMD ब्रांड के तहत कंपनी पहले फेज में तीन फोन लॉन्च करने की वाली है, जिसमें एक मॉडल अफोर्डेबल भी होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से 15 हजार रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी इस साल भारत में 40 हजार रुपये से ऊपर के फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग में नहीं है। कंपनी का जो सबसे कीमती मॉडल होगा, उसकी कीमत भी 40 हजार रुपये से कम रखी जाएगी।

अलग होगी HMD और Nokia फोन की रणनीति

जैसा कि मालूम है 2026 तक HMD Global के पास नोकिया का लाइसेंस है। ऐसे में हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, कंपनी फिलहाल नोकिया और एचएमडी दोनों नाम से फोन लॉन्च करेगी, लेकिन ये अलग-अलग स्टोर पर उपलब्ध होंगे। 2024 में आने वाले Nokia फोन खास कर ऑफलाइन में रखे जाएंगे, जबकि HMD ब्रांड के फोन को कंपनी ऑनलाइन और बड़े रिटेल स्टोर के लिए लाने वाली है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन स्ट्रैटेजी का असर HMD और Nokia फोन के प्राइस पर भी पड़ेगा। एचएमडी ब्रांड के स्मार्टफोन ज्यादा ‘वैल्यू फॉर मनी’ होंगे, जबकि ऑफलाइन में उपलब्ध नोकिया फोन थोड़े महंगे हो सकते हैं।

एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर की भी है तैयारी

जिस तरह से कंपनी HMD ग्लोबल फोन को लेकर तैयारी कर रही है उससे यही कहा जा सकता है कि प्लान बड़ा है। सबसे खास बात कही जा सकती है जहां दूसरे ब्रांड शुरुआत में मल्टी ब्रांड सर्विस सेंटर से करते हैं, वहीं HMD Global फोन लॉन्च के साथ ही एचएमडी एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर भी खोलने का प्लान कर रही है और इसके लिए अभी से ही रेकी करना शुरू कर दिया है।