
Honor लगातार होम मार्केट चीन में बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है इससे पहले ब्रांड ने 8300mAh साइज बैटरी वाला फोन बाजार में उतारा है। वहीं, अब एक और नए डिवाइस के आने की खबर है जो 10000mAh की बाहुबली बैटरी वाला पहला हो सकता है। हालांकि इसके बारे में ब्रांड ने अब तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन कुछ दिनों से आई जानकारी से ऐसा लगता है कि यह जल्द संभव हो सकता है। फिलहाल बैटरी क्षमता के साथ इसके प्रमुख फीचर्स भी सामने आ गए हैं। जिसकी डिटेल्स आप आगे देख सकते हैं।
टिप्स्टर Digital Chat Station ने आगामी ऑनर डिवाइस से जुड़ी कई अहम जानकारियां शेयर की हैं। जिसके अनुसार स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट वाला हो सकता है। यह एक मिड-टू-हाई रेंज परफॉर्मेंस देने वाला प्रोसेसर माना जा सकता है। लीक में यह भी बताया गया है कि डिवाइस का इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप पहले ही टेस्टिंग फेज में है और इसमें 6.79-इंच LTPS OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर ग्राहकों को 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिल सकता है।
सबसे बड़ी बात यह कही जा रही है कि 10000mAh की बड़ी बैटरी के बावजूद डिवाइस का डिजाइन और थिकनेस ज्यादा नहीं होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन की मोटाई 9mm से कम रखी जा सकती है और वजन लगभग 210 से 220 ग्राम के बीच रहने की संभावना है। यानी की यूजर्स को बड़ी बैटरी के साथ डिजाइन भी शानदार मिल सकता है।
अभी Honor ने इस डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं बताई है न ही नाम सामने आया है, लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि यह फोन 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। इसका मतलब है कि अभी ग्राहकों को आने वाले डिवाइस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले 8300mAh बैटरी वाला फोन एक्स सीरीज में Honor X70 है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसे अपनी मौजूदा X-सीरीज का हिस्सा बनाएगी या नया लाइनअप लेकर आएगी।
Honor X70 स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट से लैस है इसमें 8,300mAh बैटरी लगाई गई है। इसके बावजूद यह फोन सिर्फ 8.0mm पतला और 199 ग्राम हल्का रखा गया है। यह Honor की डिजाइन इंजीनियरिंग को दर्शाता है कि वह बड़ी बैटरी को कॉम्पैक्ट डिजाइन में फिट कर सकता है। यदि नया 10,000mAh बैटरी वाला ऑनर फोन सच में लीक में सामने आई 9mm से मोटाई और कम वजन के साथ आता है, तो यह बाजार में सबसे अनोखा बन सकता है।
अगर आप ऐसे ग्राहक हैं जिनका फोकस बड़ी बैटरी और अच्छा परफॉरमेंस है तो यह आगामी ऑनर फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके बारे में और जानकारी मिलने के बाद ही हम आपको सही सुझाव दे पाएंगे। हालांकि कुछ बातें आपको बता दें कि बड़ी बैटरी होने के बावजूद अगर चार्जिंग स्पीड कम रखी जाती है तो इतने बड़े साइज को चार्ज करना यूजर्स के लिए बड़ा विषय बन सकता है। जबकि डिवाइस के साइज, वजन और बैटरी के चलते होने वाले हीटिंग इशू भी सामने आ सकते हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो यह आगामी 10,000mAh बैटरी वाला Honor स्मार्टफोन अगर साल 2026 में बाजार में आता है तो यह बैटरी पर आधारित स्मार्टफोंस में सबसे अलग साबित हो सकता है। यदि आप भी ऐसे अनोखे डिवाइस की तलाश में हैं तो इसका इंतजार किया जा सकता है। वहीं, आगे देखना होगा कि इस फोन को किस नाम से पेश किया जा सकता है और इसके और भी फीचर्स कैसे हो सकते हैं।










