
हुआवई ब्रांड आॅनर ने भारतीय बाजार में आॅनर 8एक्स को पेश किया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च आॅनर 7एक्स का ही अपग्रेड संस्करण है। चूंकि आॅनर 7एक्स एक बेहतरीन डिवाइस साबित हुआ था ऐसे में नए आॅनर 8एकस को लेकर भी ऐसी ही कुछ आशा है। लॉन्च के साथ ही यह फोन हमारे पास उपलब्ध हुआ और सबसे पहले हम इसकी पहली झलक लेकर पेश हैं। यहां पर आपको बताना जरूरी है कि कुछ घंटों के उपयोग के बाद लिखा गया है ऐसे में कैमरा और परफॉर्मेंस आदि पर अपने कोई निर्णय नहीं दिया है।
डिजाइन को देख कर आप कह सकते हैं कि यह इस रेंज का सबसे स्मार्ट दिखने वाला फोन है। फोन बेहद ही स्टाइलिश है। फोन की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है लेकिन पिछला पैनल ग्लास का है। इससे पहले आॅनर 9 लाइट और 9एन सहित दूसरे डिवाइस में हम इस तरह का डिजाइन देख चुके हैं। हां अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने पिछले पैनल में भी 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है ऐसे में यह आपको काफी आरामदायक लगेगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 रिव्यू: बड़ा होकर और बेहतर हो गया नोट
ग्लास होने की वजह से यह हाथ से फिसलता कम है। कंपनी ने इसमें 15 लेयर्ड ग्लास का उपयोग किया है। हाल में लॉन्च आॅनर फोन में ग्रेडियन कलर वाला बैकपैनल देखने को मिला था जिसमें दो अलग—अलग तरह के रंगों का उपयोग किया गया था। हालांकि इसका पिछला पैनल तो एक ही रंग का है लेकिन कंपनी ने डबल टेक्सचर्ड ग्लास का उपयोग किया है जो एक अलग तरह का इफेक्ट देता है। फोन को देख कर कहा जा सकता है कि पहली ही नजर में आपको पसंद आएगा। हालांकि बाडी पर उंगलियों के निशान अब भी पड़ रहे थे ऐसे में कवर का उपयोग करना ही होगा। सैमसंग गैलेक्सी जे6+ रिव्यू: बेहतरीन लुक और दमदार फीचर्स के बावजूद साधारण परफॉर्मेंस
आॅनर 8एक्स कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिसप्ले वाला फोन है। फोन में 6.51—इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल व्यू 2.0 डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने नॉच स्क्रीन का उपयोग किया है। फोन का नॉच काफी छोटा है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर रिव्यू: छोटे बजट का बड़ा फोन
हमें जो सबसे अच्छी बात लगी यह कि बड़ी स्क्रीन के बावजूद काफी कॉम्पैक्ट है। उसका कारण है कम से कम बेज़ल। फोन में नीचे और उपर बेजल्स काफी कम हैं। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 परसेंट का है। अर्थात मुख्य पैनल पर स्क्रीन के अलाव बहुत कुछ दिखने को नहीं मिलेगा। रही बात स्क्रीन कोटिंग की तो कंपनी का अपना कोटिंग है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
फोन डिसप्ले काफी अच्छा है और टच रिस्पॉन्स भी स्मूथ है। तेज रोशनी में भी स्क्रीन पर चीजों को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। वहीं कंपनी ने आॅनर 8एक्स में आई कम्फर्ट मोड होने की बात कही है जो टीयूवी रेह्नलैंड तकनीक से सर्टिफाइड है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक रात ही नहीं दिन में भी खतरनाक ब्लू लाइट से आपकी आखों सुरक्षित रखता है। इसके अलावा नाइट मोड भी है।
आॅनर 8एक्स हुआवई के किरीन 710 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.2गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। यह नया प्रोसेसर है और अब तक हुआवई नोवा 3आई में देखने को मिला है।
कंपनी ने इसे 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन में 400जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। परफॉमेंस के बारे में अभी हम ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि उपयोग नहीं किया है लेकिन शुरुआत ठीक रहा।
आॅनर 8एक्स इमोशन यूआई 8.5 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। फोने में हुआवई के अपने कुछ ऐप्स प्रीलोडेट हैं इसके अलावा ज्यादा ब्लोटेवेयर देखने को नहीं मिलेगा।
आॅनर 8एक्स को 20—मेगापिक्सल + 2—मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है जो एफ/1.8 परर्चर के साथ है। कैमरे के साथ एआई इंटीग्रेशन है जहां यह खुद ही फोटो को इन्हांस कर देता है। कंपनी का दावा है कि इसके लिए 22 कैटेगरी में 500 से ज्यादा सीन का डाटा बेस तैयार किया गया है। फोन में बोके ईफेक्ट, पैनारोमा मोड, एचडीआर, नाइड मोड और स्लो मोशन वीडियो के आॅप्शन हैं। आप फोटोग्राफी करने के बाद भी फोकस को अडजस्ट कर सकते हैं।
सेल्फी के लिए कंपनी ने 16—मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और सेल्फी कैमरे में भी आप बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं।
दोहरा सिम आधारित आॅनर 8एक्स में 4जी वोएलटीई के अलाव, वाईफाई ब्लूटूथ भी मिलेगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जबकि यह फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। 8एक्स में तीन कार्ड स्लॉट हैं जहां आप दो सिम कार्ड के अलाव एक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। हां कमी यह कही जा सकती है कि इमसें माइक्रो यूएसबी 2.0 सपोर्ट है।
यह फोन 3,750 एमएमएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें इंटेलिजेंट पावर सेविंग टेक्नोलॉजी है जो 33 परसेंट तक बैटरी परफॉर्मेंस को इम्प्रूव कर देता है।
भारतीय बाज़ार में आॅनर 8एक्स के 4जीबी + 64जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 14,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 6जीबी + 64जीबी के लिए आपको 16,999 रुपये चुकाने होंगे। वहीं 6जीबी रैम + 128जीबी का प्राइस 18,999 रुपये है।
फोटो: राज राउत


























