7000 mAh बैटरी और 12GB RAM वाला सस्ता फोन चीन में हुआ लॉन्च, जानें डिटेल्स

Join Us icon

Honor ने होम मार्केट चीन में अपनी Play सीरीज का नया स्मार्टफोन Honor Play 70 Plus लॉन्च किया है, इसमें 7000mAh बैटरी, बड़ा 6.77 इंच डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर Snapdragon 6s Gen 3 और 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। कुल मिलकर देखा जाए तो यह कम कीमत में ग्राहकों के लिए पावर-पैक्ड विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत कितनी रखी गई है।

Honor Play 70 Plus डिजाइन

यह स्मार्टफोन 166.89mm लंबाई, 76.8mm चौड़ाई और 8.24mm मोटाई के साथ आता है। इसका वजन 207 ग्राम है। यह Blue, Black, Pink और White जैसे चार रंगो में पेश हुआ है। इसे मजबूती के लिए गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन दिया गया है।

यही नहीं बेहतर इम्पैक्ट रेजिस्टेंस के लिए नए डिजाइन वाला ताई ची शॉक एब्जॉर्प्शन स्ट्रक्चर और फ्रेम के डिफॉर्मेशन के जोखिम को कम करने के लिए मजबूत कोनों (रीइन्फोर्स्ड कॉर्नर्स) का उपयोग किया गया है। डिवाइस में IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है और यह गीले हाथों से भी सटीक टच रिस्पॉन्स देता है।

डिवाइस के रियर पैनल में बड़ा पिल शेप कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें प्राइमरी कैमरा गोल्डन रिंग के अंदर लगा है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश और अन्य लेंस भी इसी के नीचे है। वहीं, फ्रंट पैनल की बात करें तो फोन में पंच होल डिजाइन है।

Honor Play 70 Plus स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Honor Play 70 Plus में 6.77 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1610×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 16.7 मिलियन कलर्स का सपोर्ट मौजूद है। इसमें 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 85% NTSC कलर गामट और आई प्रोटेक्शन मोड जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा डिस्प्ले पर Aluminosilicate Glass प्रोटेक्शन है।

प्रोसेसिंग

Play 70 Plus स्मार्टफोन SM6375 AC ऑक्टा-कोर Snapdragon 6s Gen 3 CPU के साथ आता है, जिसमें 2xA78 कोर 2.3GHz और 6xA55 कोर 2.0GHz पर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno A619 GPU है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह डिवाइस Android 15 पर आधारित Magic OS 9.0 के साथ आता है।

स्टोरेज

Honor Play 70 Plus में 12GB RAM और 512 तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई परेशानी नहीं होगी।

कैमरा

फोन में रियर साइड पर 50MP का कैमरा (f/1.8 अपर्चर) दिया गया है, जो 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग, 8x डिजिटल जूम और HDR, नाइट मोड, प्रो मोड सहित कई फोटोग्राफी फीचर्स सपोर्ट देता है। वहीं, फ्रंट कैमरा के रूप में 5MP का फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर) मौजूद है, जो 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग और पोर्ट्रेट मोड, फिल्टर्स और जेस्चर फोटोग्राफी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

बैटरी

Honor Play 70 Plus स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh बैटरी है। जो 6850mAh रेटेड कैपेसिटी के साथ आती है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और स्मार्ट चार्जिंग मोड सपोर्ट है।

अन्य

Honor Play 70 Plus में IP65 रेटिंग दी गई है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बन जाता है। यह डिवाइस 5G नेटवर्क के साथ चाइना मोबाइल, यूनिकॉम, टेलीकॉम और ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Bluetooth 5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, OTG, NFC और Type-C पोर्ट मौजूद है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर जैसे कई सेंसर हैं।

Honor Play 70 Plus की कीमत और उपलब्धता

Honor Play 70 Plus तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB+256GB मॉडल की कीमत 1,199 Yuan लगभग 13,700 रुपये, 12GB+256GB 1,399 Yuan लगभग 16,000 रुपये और 12GB+512GB वैरियंट की कीमत 1,599 Yuan लगभग 18,300 रुपये रखी गई है। इस नए ऑनर मोबाइल की बिक्री चीन में 8 अगस्त से शुरू होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here