
Honor ने होम मार्केट चीन में नया Honor Play10T 5G लॉन्च कर दिया है। यह प्ले सीरीज के तहत आया है जिसमें कल ही Honor Play10 ने एंट्री ली थी। यह लेटेस्ट डिवाइस खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो बड़ी बैटरी, स्मूद डिस्प्ले और भरोसेमंद परफॉरमेंस पसंद करते हैं। इसमें आपको 7000mAh बैटरी, 12GB RAM,50MP कैमरा, 6.8 इंच स्क्रीन सहित कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे इसके बारे में डिटेल्स जानते हैं।
Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Play10T को तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। जिसमें 8GB+128GB की कीमत 999 युआन यानी लगभग 12,300 रुपये, 8GB+256GB के लिए 1,199 युआन करीब 14,800 रुपये और टॉप मॉडल 12GB+256GB की कीमत 1,399 युआन यानी इंडियन करेंसी अनुसार करीब 17,200 रुपये रखी गई है। यह कलर ऑप्शंस में ब्लैक, वाइट और ब्लू में आया है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor Play10T में 6.8 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। जिसका रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स तक की ब्राइटनेस मिल सकती है। साथ ही अलुमिनोसिलिकेट ग्लास प्रोटेक्शन और आई कम्फर्ट मोड भी मौजूद है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो परफॉरमेंस के लिहाज से मिड सेगमेंट में अच्छा विकल्प लग सकता है।
सबसे खास फीचर Honor Play10T की बैटरी है। क्योंकि इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। साथ में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है। जिससे अन्य डिवाइस को चार्ज करने की सुविधा भी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स के रूप में Honor Play10T IP65 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस तकनीक है। इसके अलावा Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, NFC और सिंगल-फ्रीक्वेंसी GPS जैसे फीचर्स हैं। फोन में डुअल स्पीकर भी मौजूद हैं। ब्रांड का दावा है कि इसकी वॉल्यूम सामान्य से 400% ज्यादा हो सकती है। यह डिवाइस 8.24mm मोटा और 207 ग्राम वजन का है। जिसे SGS द्वारा 5 स्टार ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।
Honor Play10T का मुकाबला बाजार में मौजूद realme P3, Infinix Note 50s और POCO M7 Plus जैसे 5G स्मार्टफोंस से हो सकता है। यह फोंस भी बढ़िया फीचर्स कम कीमत में प्रदान कर सकते हैं।
यह फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा रह सकता है। जो चीन में हैं और बड़ी बैटरी लाइफ के साथ फास्ट चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी चाहते हैं। वहीं, यदि आपको और बेहतर परफॉरमेंस चाहिए तो अन्य विकल्पों को भी चुना जा सकता है। उम्मीद करते हैं दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसी ही और न्यूज के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।











