5200mAh बैटरी, 16GB तक RAM, 50MP कैमरा वाला Honor X7c 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon

Honor ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नया Honor X7c 5G लॉन्च किया है, जो ब्रांड की X-सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। यह डिवाइस इंडियन ग्राहकों के लिए Amazon इंडिया पर उपलब्ध होगा। बता दें कि ग्लोबल लेवल पर इस स्मार्टफोन को कुछ समय पहले लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब लगभग सभी समान स्पेसिफिकेशंस के साथ देश में एंट्री हो गई है। उम्मीद है कि ब्रांड यह डिवाइस ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया है जो मिड-रेंज में प्रीमियम डिजाइन, मजबूत बिल्ड क्वालिटी, लंबी बैटरी और परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। आइए, आगे आपको कीमत और खूबियां विस्तार से बताते हैं।

Honor X7c 5G मोबाइल को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल आने वाले 20 जुलाई से दोपहर 12 बजे अमेजन प्लेटफार्म पर शुरू होगी।

डिजाइन की बात करें तो Honor X7c 5G को 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस रेटिंग और IP64 स्प्लैश व डस्ट रेसिस्टेंस तकनीक के साथ पेश किया गया है। यानी यह फोन गिरने और पानी के छींटों से सुरक्षित रह सकता है। इसके बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश वाला डुअल-कैमरा मॉड्यूल है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है। वहीं, फ्रंट पर पतले बेजल्स के साथ बड़ा डिस्प्ले मौजूद है। फोन Forest Green और Moonlight White जैसे दो रंग विकल्पों में आया है।

फोन में 6.8-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080×2412 पिक्सल FHD+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट देता है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें सेंटर-प्लेस्ड पंच-होल कटआउट मौजूद है। कुल मिलाकर आपको सस्ते दाम में बढ़िया अनुभव मिल सकता है।

परफॉरमेंस के लिहाज से Honor X7c 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जो मिड-रेंज लेवल पर अच्छा लग सकता है। यह चिपसेट पावर एफिशिएंसी और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए भी अच्छा माना जा सकता है। इसके साथ डिवाइस में 8जीबी रैम +8जीबी Turbo टेक्नोलॉजी के साथ कुल 16जीबी रैम मिल जाती है। इंटरनल स्टोरेज के लिए 256GB स्टोरेज मौजूद है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर MagicOS 8.0 और Android 14 मिलेगा। इसमें कई उपयोगी फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें Magic Capsule, क्विक एक्सेस टूल्स और थ्री-फिंगर स्वाइप बुकमार्क्स शामिल हैं।

फोटोग्राफी के लिए Honor X7c 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। कैमरा सिस्टम 3x लॉसलेस जूम, नाइट मोड और HDR जैसे फीचर्स को सपोर्ट कर सकता है। वहीं, फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा मौजूद है, जो 1080p वीडियो कॉलिंग और सेल्फी फोटोग्राफी के लिए लगा है। यह रोज के उपयोग के साथ बेसिक फोटोग्राफी के लिए सही लग सकता है।

Honor X7c 5G की बैटरी शानदार साबित हो सकती है। क्योंकि इसमें 5200mAh साइज है, जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी बेहद लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है। ऑफिशियल जानकारी के मुताबिक यह फोन 24 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग, 18 घंटे तक गेमिंग, 59 घंटे तक म्यूजिक और 46 घंटे तक कॉलिंग का बैकअप दे सकता है। इसमें Ultra Power-Saving Mode भी है, जो जरूरत पड़ने पर बैटरी की उम्र को और बढ़ा सकता है। यहीं नहीं ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो हाई-वॉल्यूम मोड में 300% तक साउंड आउटपुट दे सकते हैं।

अगर तुलना करें तो हाल ही में लॉन्च हुए Honor X9c 5G से X7c 5G कुछ अलग लग सकता है। जहां X9c में डिजाइन और डिस्प्ले ज्यादा अच्छा था। वहीं, X7c ड्यूरेबिलिटी, बैटरी बैकअप और IP रेटिंग में बेहतर लग सकता है। यह दोनों फोंस मिड-रेंज लेवल वाले हैं, लेकिन X7c का Snapdragon 4 Gen 2 और बड़ी बैटरी वाला सेटअप इसे पावर एफिशिएंसी और लंबे इस्तेमाल के लिहाज से ज्यादा अच्छा बना सकता है।

Honor X7c 5G launched in India price specifications

Honor X7c 5G मिड-रेंज प्राइस में सही विकल्प साबित हो सकता है। यह उन यूजर्स को पसंद आ सकता है। जो मजबूत बिल्ड, लंबी बैटरी, अच्छा कैमरा चाहते हैं। हालांकि इसमें AMOLED डिस्प्ले और फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स की कमी है, जो ग्राहकों को निराश कर सकती है। इस रेंज में यह Tecno Pova 7 5G, iQOO Z10x और vivo T4X जैसे मोबाइल्स से मुकाबला कर सकता है। हालांकि यह विकल्प परफॉरमेंस के मामले में ऑनर मोबाइल से आगे लग सकते हैं।

कुल मिलाकर देखना होगा कि Honor X7c 5G भारतीय बाजार में आने की बाद ग्राहकों को कितना पसंद आता है। हम आपको इसका रिव्यू करके इसकी अच्छाइयां और कमियां और भी विस्तार से बताएंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here