
ऑनर ने इसी महीने इंडिया में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Honor X9C 5G लॉन्च किया है। यह सॉलिड बॉडी वाला स्मार्टफोन है जो 21,999 रुपये का है। इस मोबाइल में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, तगड़ी 6,600mAh Battery और 108MP Camera जैसी स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है। अगर आप इस फोन के बारे में सुन चुके हैं तो आगे लिखा गया रिव्यू भी आपको जरूर पढ़ना चाहिए। तकरीबन एक सप्ताह ऑनर एक्स9सी 5जी फोन को इस्तेमाल करने के बाद इसका अनुभव कैसा रहा और विभिन्न बेंचमार्क सहित रियल लाइफ यूज में इस मोबाइल ने कैसा परफॉर्म किया, इसका एक्सपीरियंस हमने समीक्षा के रूप में आगे शेयर किया है।
Honor X9C 5G रिव्यू :
डिजाइन
Honor X9c सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं बल्कि इस्तेमाल में भी मजबूत है। यह मोबाइल Titanium डिजाइन पर बना है और कंपनी ने इसमें अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया है। यह तकनीक इसे ड्रॉप रेजिस्टेंट बनाती है। ऑनर ने कहा था कि 2 मीटर की ऊंचाई से गिराने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा, तो बस हमने इसे भी परख लिया!
2 मीटर तो नहीं, लेकिन डरते-डरते ही सही हमने इसे कमर जितनी ऊंचाई से मार्बल के फर्श पर गिरा डाला। भला हो इसकी SGS-सर्टिफाइड टफ़नेस का, फोन भी बच गया और हमारी नौकरी भी। वहीं इस मोबाइल में steel wool friction के चलते इसके बैक पैनल पर गहरे स्क्रैच लगने का डर भी खत्म हो जाता है।
मजबूती के साथ ही इस फोन को IP65M रेटिंग भी दी गई है इसमें “M” का मतलब है कि यह मोबाइल 360° वॉटर रेजिस्टेंस है। वहीं कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन ठंड और गर्मी में भी बिना परेशानी काम कर सकता है। ऑनर एक्स9सी के बैक पर सर्किलनुमा शेप में कैमरा सेटअप लगाया गया है। राईट फ्रेम पर लगे वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के पास, बैक पैनल के एंगल में हल्का सा कर्व दिया गया है जो देखने में सही लगता है। वहीं लोवर फ्रेम पर बीच में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और साईड्स में स्पीकर व सिम ट्रे लगी है।
डिस्प्ले
लुक के मामले में ऑनर एक्स9सी 5जी फोन खुद को भीड़ से अलग साबित करता है। तकरीबन सभी कंपनियां जहां गोल पंच-होल स्क्रीन के साथ चलती जा रही है वहीं, Honor X9c ने पिल शेप पंच-होल के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यह इसे यूनिक लुक देती है। मजे की बात है कि यह iPhone से भी छोटी है जो Apple के मोबाइल की तुलना में कम स्क्रीन घेरती है।
टेक्निकल स्पेक्स की बात करें तो Honor X9c 5G फोन में 2700 x 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह curved AMOLED स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग के साथ ही 4000nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। लंबे समय तक मोबाइल इस्तेमाल आंखों को ज्यादा नुकसान न पहुंचा पाए, इसके लिए कंपनी ने low blue light and flicker-free व्यूइंग सर्टिफाइड स्क्रीन लगाई है।
इस ऑनर फोन की स्क्रीन मुझे वाकई में अच्छी लगी। म्यूजिक वीडियो में हर तरह के कलर्स काफी शार्प और पंची दिखाई दिए जो काफी अटरेक्टिव लगे। कमरे के अंदर हो या बिल्डिंग से बाहर, दोनों ही कंडिशन में फोन स्क्रीन ब्राइट रही और धूप में भी डिस्प्ले पर मौजूद कंटेंट सही दिखाई दिया। ओवरॉल Honor X9c की स्क्रीन सही है, इसपर वीडियो चलाने या ओटीटी कंटेंट देखने में आपको मजा आएगा और क्वालिटी से शिकायत नहीं होगी।
ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑनर एक्स9सी इंडिया में Android 15 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 8.0 के साथ मिलकर काम करता है। निजी तौर पर मैं प्योर स्टॉक एंड्रॉयड को अधिक पसंद करता हूं और Honor X9c में मौजूद मैजिकओएस मेरी च्वाइस को सही भी साबित करता है। दरअसल यह ओएस कई ब्लोटवेयर और ऐसी ऐप्स के साथ आता है जिनकी यूजर्स को शायद ही कभी जरूरत पड़ती होगी। वहीं हैरान करने वाली एक बात यह भी है कि ऑनर एक्स9सी में TikTok भी प्री लोडेड मिलता है, जब्कि यह टिकटॉक ऐप इंडिया में बैन है! भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती है तो ऑनर को इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। बताते चलें कि कंपनी अपने मोबाइल को 2 एंड्रॉयड अपग्रेड और 3 सिक्योरिटी अपडेट के साथ दे रही है। इसे ऐवरेज तौर पर ठीक-ठाक ही माना जाएगा।
परफॉर्मेंस
Honor X9c 5G फोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह 8-कोर प्रोसेसर है जिसमें 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाला क्वॉड–कोर Cortex-A55 और 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 क्वॉड–कोर मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Adreno A710 जीपीयू सपोर्ट करता है।
91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने इस मोबाइल में कुछ बेंचमार्क रन कर के प्रोसेसर की क्षमता को परखा है और इन बेंचमार्क का रिजल्ट कैसा आया यह आप आगे पढ़ सकते हैं।
| बेंचमार्क टेस्ट | बेंचमार्क स्कोर |
| AnTuTu | 5,76,392 |
| Geekbench Single-core | 939 |
| Geekbench Multi-core | 2,799 |
| PC Mark Performance | 12,653 |
| AI benchmark | 871 |
| Burn Out Test | 80.5 |
| GFX Bench T-REX | 3,371 |
उपरोक्त बेंचमार्क स्कोर से हटकर अगर रियल लाइफ यूजर एक्सपीरियंस की बात करें तो इस्तेमाल के दौरान हमें यह मोबाइल स्लो नहीं लगा। गेमिंग के दौरान न तो मोबाइल में हीटिंग प्रॉब्लम आई और न ही हमें कहीं लैग या हैंग जैसी समस्या का सामने करना पड़ा। हमारे पास 8GB RAM + 256GB Memory वाला मॉडल था। प्राइस रेंज के हिसाब से Honor X9c 5G की प्रोसेसर परफॉर्मेंस हमें ठीक लगी और इससे कोई बड़ी शिकायत नहीं है। मोबाइल यूजर इसमें आराम से गेम खेल सकते हैं और मल्टी टास्किंग कर सकते हैं।
Honor X9c 5G फोन में गेम खेलने के दौरान इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही इसे आप नीचे लगी टेबल में देख सकते हैं। यहां आप जान सकेंगे कि 30 मिनट के मोबाइल गेमिंग सेशन के बाद यह फोन कितना हीट हुआ और इसकी बैटरी में कितनी गिरावट हुई।
| मोबाइल गेम | औसत FPS | बैटरी ड्रॉप | टेम्परेचर बढ़ोतरी |
| Call of Duty | 57fps | 6% | 4.5 डिग्री |
| Real Racing 3 | 55.7fps | 7% | 4.5 डिग्री |
| BGMI | 39.1fps | 8% | 5.0 डिग्री |
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Honor X9c 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो OIS + EIS तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। इसके साथ रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ऑनर स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।


इस फोन के साथ हमारा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस औसत रहा। मोबाइल कैमरा रंगों को बखूबी कैप्चर करने के साथ ही कलर इन्हांस भी करता है। अगर आप ऐसी सेचुरेटेड फोटोज़ ज्यादा पंसद करते हैं जिनमें कॉन्ट्रास्ट कलर चटक यानी शार्प नजर आए, तो यह फोन आपको पसंद आएगा। इससे क्लिक की गई फोटोज़ बिना किसी एक्स्ट्रा फिल्टर से डायरेक्ट Instagram या snapchat पर शेयर की जा सकती है।
कैमरा सैंपल :
यह स्मार्टफोन 10x digital zoom सपोर्ट करता है। दिन में यह ज़ूम ठीक ठाक काम कर लेता है लेकिन रात को ज़ूम करके खींची गई फोटोज़ कुछ पिक्सलेट हो रही थी। इसी तरह कई नाइट शॉट्स में हमें लाइट ग्लेयर्स भी दिखाई दी। हालांकि तारीफ करनी होगी कि कलर अधिक ग्लो करने के बाद भी फोन में टेक्स्ट सही कैप्चर हो रहे थे। कुल मिलाकर ना तो कैमरा बहुत ज्यादा कमाल कहा जाएगा और ना ही कतई कबाड़। यह ऐवरेज है।


Honor X9c का 16MP Selfie कैमरा नॉर्मल और बोका मोड दोनों में सही काम करता है। यह मेन सब्जेक्ट और बैकग्राउंड की ऐज को बड़ी सटिकता से अलग करता है। और अच्छी बात यह भी है कि यह बेवजह बैकग्राउंड को बिल्कुल भी ब्लरी नहीं करता है बल्कि इसे बैलेंस्ड रखता है। फ्रंट कैमरा लो लाइट कंडिशन में भी नेचुरल स्कीन टोन दिखाता है और इसमें पिक्सल फटने जैसी समस्या भी नहीं होती है।
बैटरी
ऑनर एक्स9सी 5जी स्मार्टफोन तगड़ी 6,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है जो लंबे समय तक अपनी हेल्थ मेंटेन रख सकती है। यह बड़ी बैटरी कितनी देर तक मोबाइल को ऑन रख सकती है, यह जानने के लिए हमने इसमें PC MARK Battery बेंचमार्क टेस्ट रन किया और इसका स्कोर 10 घंटे और 42 मिनट का आया। इमानदारी से देखें तो इतनी बड़ी बैटरी से कुछ अधिक बेहतर करने की उम्मीद थी।
इसी प्राइस रेंज में 5,500mAh बैटरी वाला Moto Edge 60 Fusion 11 घंटे से अधिक का रिजल्ट दे चुका है। वहीं Honor X9c 5G से सस्ते रेट में 5,700mAh बैटरी वाला लेटेस्ट iQOO Z10R स्मार्टफोन तकरीबन 14 घंटे और 5,000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro मोबाइल साढ़े 12 घंटे से अधिक का पीसी मार्क बैटरी स्कोर दे चुका है।
यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि नॉर्मल यूज़ के दौरान हमें फोन को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी। हमने इस मोबाइल का इस्तेमाल सेकेंडरी डिवाइस की तरह किया और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद इसने कुछ गेमिंग सेशन और कुछ घंटों की यूट्यूब स्ट्रीमिंग के साथ आराम से 50 प्रतिशत बैटरी में तकरीबन 3 दिन निकाल दिए।
वहीं ऑनर एक्स9सी 5जी फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। हमारी टेस्टिंग में इस फोन की बैटरी को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 59 मिनट का समय लगा।
निष्कर्ष
20 हजार से 22 हजार के बीच अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचे, तो HONOR X9c 5G यह काम बखूबी पूरा करेगा। इस मोबाइल की डिस्प्ले में वो बात है जो इसे अटरेक्टिव बनाती है। स्लीम बॉडी और कर्व्ड स्क्रीन इसकी खूबसूरती को बढ़ाती है। वहीं फोन में लगी बड़ी बैटरी भी इसे यूज़फुल बनाती है, कंपनी मोबाइल के साथ 66वॉट का चार्जर भी साथ में दे रही है जो सोने पर सुहागा जैसा है।
प्राइस रेंज के हिसाब से ऑनर एक्स9सी का कैमरा भी सही कहा जाएगा। 108MP बैक और 16MP सेल्फी सेंसर का कॉम्बिनेशन इसे बेहतर कैमरा फोन बनाता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर अगर आप हैवी प्रोसेसिंग करने वाले मोबाइल यूजर है तो यहां थोड़ा समझौता करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि यह मोबाइल स्लो है! आप COD और BGMI जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं, लेकिन प्रोसेसर थोड़ा पुराना है इसे अपग्रेड करके गेमिंग के साथ मल्टीटॉस्किंग को कुछ और बेहतर किया जा सकता था।
HONOR X9c 5G फोन इस रेंज में सही मोबाइल है और स्मार्टफोन की स्क्रीन, बैटरी और कैमरा इसे खरीदने के लिए बेहतर विकल्प बनाती है। वहीं दूसरी ओर OPPO K13, realme P3, Tecno Pova Curve और iQOO Z10R कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जो ऑनर एक्स9सी से सस्ते हैं और इसे तगड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। ऑनर फोन खरीदने से पहले इन्हें भी कंसीडर किया जा सकता है।



















