कैसे करें Android 12 को अपने फोन में डाउनलोड, यहां देखें फुल स्टेप्स

Join Us icon

Google ने कल रात अपने सबसे नए और एडवांस को अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 Beta को ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है। इस नए यूआई को जारी करने के साथ ही कंपनी ने कुल 11 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट भी शेयर की है जिन्हें सबसे पहले एंड्रॉयड 12 बीटा की अपडेट प्राप्त होगी। इन कंपनियों में Google के साथ ASUS, OnePlus, OPPO, Realme, Sharp, Tecno, TCL, Vivo, Xiaomi और ZTE भी शामिल है। यदि आप भी उन उत्साही मोबाइल यूजर्स में से एक हैं जो चाहते हैं कि उन्हें ही सबसे पहले इस लेटेस्ट एंड्रॉयड के दर्शन हो तो आगे हमने यही तरीका बताया है कि किस तरह से एंड्रॉयड 12 को सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाल किया जा सकता है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि Android 12 Beta को सभी Google Pixel डिवाईसेज पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन उपर बताए गए ब्रांड्स के चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस मोबाइल डिवाईसेज़ की लिस्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें। एंड्रॉयड 12 बीटा को फ्लैश ईमेज के जरिये तथा साईडलोड तरीके से मैनुअली डाउनलोड किया जा सकता है तथा इसके अलावा मोबाइल ब्रांड्स OTA यानी ओवर-द-एयर तरीके से भी एंड्रॉयड 12 की बीटा फाइल यूजर्स तक पहुंचा रहे हैं।

How to Download and install Android 12 beta in phone

एंड्रॉयड 12 ऐसे करें अपने फोन में इंस्टाल

1. Android 12 Beta को अपने फोन में डाउनलोड करने से पहले Google प्रोग्राम में इन्रोल करें, इसके लिए (यहां क्लिक करें)

2. यहां आपको उन मोबाइल फोंस की लिस्ट दिखेगी, जिनपर एंड्रॉयड 13 का बीटा वर्ज़न जारी किया जा चुका है।

3. इस लिस्ट में मौजूद आपने फोन का नाम चेक करें और फिर उसके साथ में लिखे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

How to Download and install Android 12 beta in phone

4. लिंक पर क्लिक करने के बाद गूगल की ओर से टर्म एंड कंडिशन की नोटिफिकेशन दी जाएगी जिसे एग्री करने के बाद Download Android 12 OTA system image पर क्लिक करें।

5. फाइल आपके डिवाईस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। इसके लिए फोन में कम से कम 2 जीबी तक का स्पेस खाली रखें।

यह भी पढ़ें : Android 12 लॉन्च, बेहद एडवांस है इसकी टेक्नोलॉजी और फीचर्स हैं कमाल

6. ओटीए सिस्टम ईमेज मिलने के बाद इसे अपने फोन में इंस्टाल करें। याद रहे कि फाइल इंस्टाल से पहले फोन का बैकअप जरूर ले लें।

7. फाइल रन होने के बाद फोन ऑटो-बूट होगा और जब मोबाइल बंद होकर चालू होगा, तब आपके फोन की लुक बदल चुकी होगी और वह Android 12 पर काम करने लगेगा।

Android 12 Officially launched top features

यहां आपको बता दें कि उपर बताए गए सभी स्टेप्स गूगल पिक्सल डिवाईसेज के साथ ही अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स और उनके डिवाईसेज पर भी लागू होते हैं और किसी भी फोन में OTA सिस्टम ईमेज इसी तरह ही डाउनलोड की जाती है। लेकिन फिर भी हर स्मार्टफोन कंपनी अपने यूजर्स को अपने तरीके से एंड्रॉयड 12 बीटा उपलब्ध करा रही है और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे प्रोमोट भी कर रही है। लिहाज़ा 91मोबाइल्स की भी सलाह है कि अपने स्मार्टफोन में Android 11 Beta को कंपनी द्वारा बताए गए ऑफिशियल प्रोसेस के जरिये ही प्रोमोट किया जाए।

अपने मोबाइल ब्रांड और Android 12 Beta डाउनलोड करने के लिए उनके द्वारा बताए गए स्टेप्स को जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here