JIO में पोर्ट कराएं अपना नंबर, सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में समझें पूरा प्रोसेस

Join Us icon
jio ​​cheapest data recharge plans price start Rs 15 50gb

मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) कराने के लिए पहले काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन, अब यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है। वहीं, हाल ही में ट्राई द्वारा जारी किए गए नए आदेश के बाद अब आप बिना बैलेंस के भी अपने फोन से मोबाइल नंबर पोर्ट करने वाला मैसेज भेज सकते हैं, जिसके लिए पहले आपके फोन में SMS पैक या बैलेंस होना अनिवार्य था। अगर आप भी इंडियन टेलीकॉम जगत पर राज करने वाली Reliance Jio में अपना नंबर पोर्ट कराने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको आगे इसे करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं।

Jio Number Port

आपको बता दें कि नंबर पोर्ट कराने की प्रक्रिया में ग्राहक अपना नंबर बदले आसानी से जियो की सर्विस हासिल कर सकते हैं। वहीं, अब नए प्रोसेस में डिजिटल मोड से KYC अपडेट किया जा सकेगा। इसके लिए किसी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। आइए जानते हैं कि कैसे किसी भी कंपनी के नंबर को जियो में कैसे पोर्ट कराएं।

SMS के जरिए कराएं पोर्ट

स्टेप 1- पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से 1900 पर एक SMS भेजना होगा।

स्टेप 2- इस मैसेज में PORT के बाद स्पेस देकर अपना फोन नंबर एंटर करना होगा।

स्टेप 3- SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके फोन पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा।

स्टेप 4- इस कोर्ड को लेकर आपको अपने नजदीक के जियो स्टोर जाना होगा।

स्टेप 5- स्टोर पर आपसे आपका आधार कार्ड और यूनिक यूनिक कोर्ड मांगा जाएगा, जिसके बाद स्टोर ऑपरेटर आपको एक नया सिम कार्ड देगा।

स्टेप 6- पोर्ट फीस पे करने के कुछ दिनों में आपका नबंर जियो पर पोर्ट हो जाएगा।

jio-phone-rs-75-plan-will-be-continue-with-23-days-validity

ऑनलाइन कराएं पोर्ट

स्टेप 1- सबसे पहले Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है।

स्टेप 2- इसके बाद Get Jio Sim पर क्लिक करें और अपना नाम और नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3- यहां पर आपको अपना फोन नंबर एंटर कर Generate OTP बटन पर टैप करना होगा। यह आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट फॉर्म में OTP भेजेगा।

स्टेप 4- फोन पर आने वाले ओटीपी को एंटर करना होगा।

स्टेप 5- अब आपसे पूछा जाता है कि आप पोस्टपेड सिम पोर्ट कराना चाहते हैं या फिर प्रीपेड सिम।

स्टेप 6- इसके बाद एक नई स्क्रीन में आपसे आपके घर का पता पूछा जाएगा। यहां आपको अपने घर का पता, पिन नंबर, फ्लैट/हाउस नंबर व लैंडमार्क जैसी डिटेल देनी होगा।

स्टेप 7- इस पूरी प्रक्रिया के बाद एक और OTP आपके फोन पर आएगा, जिसे जियो एग्जिक्टूवि के आने पर उससे शेयर करना होगा।

नोट: इस पूरी प्रक्रिया के बाद एक बार आपको मैसेज कर यूनिक कोर्ड जनरेट करना होगा जैसा कि ऊपर हमने बताया है।

सवाल-जवाब (FAQ)

घर बैठे सिम को पोर्ट कैसे करें?

आपको अपने मोबाइल नंबर से 1900 नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद आपको पोर्टिंग कोड प्राप्त होगा।

सिम पोर्ट करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आपको अपने किसी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी।

पोर्ट करने से क्या फायदा है?

नंबर पोर्ट करने का फायदा यह होता है कि आप अपना नंबर बदले बिना ही मौजूद टेलीकॉम कंपनी को बदल कर नई कंपनी की सेवाएं ले सकते हैं।

नोट: इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप पोस्टपेड ग्राहक हैं, तो आपको अपने मौजूदा ऑपरेटर के सभी बिल को क्लियर करने होंगे। वहीं, अगर आप प्रीपेड से शिफ्ट कर रहे हैं, तो आपका मौजूदा बैलेंस जियो में शिफ्ट नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here