जानें मुफ्त में इंटरनेट उपयोग के जुगाड़

Join Us icon

रिलायंस जियो ने लोगों को फ्री में डाटा सर्विस देकर इंटरनेट उपयोग की आदत लगा दी। ​इंटरनेट का उपयोग अब इस कदर बढ़ गया है कि अब 1जीबी रोजाना का डाटा तो दिन में ही खत्म हो जाता है। शाम होते ही फिर वही सुस्त इंटरनेट का उपयोग करना होता है। ऐसे में आप यही सोच रहे होंगे कि किसी तरह कोई जुगाड़ मिल जाता जिससे कि आप फ्री में इंटरनेट का उपयोग कर सकते। तो चलिए हम आपको बताते हैं फ्री इंटरनेट उपयोग के जुगाड़।

आज दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकत्ता सहित देश के कई शहरों में फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध है। इतना ही नहीं छोटे शहरों, गांव और कस्बों में भी आप मुफ्त में इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं। परंतु जानकारी के अभाव में आप अपने फोन का डाटा उपयोग करते रहते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि फ्री वाइफाई में हमेशा धीमा इंटरनेट ही मिलता है बल्कि इनमें तेज इंटरनेट चलता है और आप कम समय में ही ढेर सारे ऐप डाउनलोड हैं। आगे हमनें फ्री इंटरनेट उपयोग के लिए ऐसे ही तरीके बताए हैं।

जानें कैसे करें पुराने एंडरॉयड फोन में लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस नुगट के फीचर्स का उपयोग

फेसबुक फाइंड वाईफाई
आप फेसबुक का उपयोग करते हैं लेकिन आपको शायद यह नहीं मालूम है​ कि इसमें वाईफाई स​र्च का आॅप्शन होता है। और आप बस एक क्लिक से अपने नजदीक वाईफाई का पता लगा सकते हैं। फेसबुक ऐप को जब आप ओपेन करेंगे तो मोर का विकल्प मिलेगा। इसमें थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो फाइंड वाईफाई का आॅप्शन मिलेगा। इससे आप नजदीक उपलब्ध वाईफाई का पता लगा सकते हैं। इसमें कई वाईफाई ओपन होते हैं आप उनका उपयोग कर सकते हैं। खास कर आॅपरेटर्स द्वारा दी जा रही वाईफाई सर्विस को आप सीधा कनेक्ट कर सकते हैं।

जानें ​10 अमेजिंग काम जिन्हें कर सकता है आपका एंडरॉयड स्मार्टफोन

वेफी प्रो
फ्री वाईफाई सर्विस के लिए यह ऐप्लिकेशन बेहद खास है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि मुफ्त वाईफाई के लिए आपको बार-बार सर्च करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह खुद ही सर्च कर उसे फोन से कनेक्ट कर देता है। इसमें आपको तेज इंटरनेट मिलता रहता है। वेफी प्रो ऐप्लिकेशन आपको सिर्फ पब्लिक वाईफाई से की कनेक्ट करता है। प्राइवेट वाईफाई से नहीं जोड़ेगा। इतना ही नहीं यह ऐप्लिकेशन आपको लोकेशन के आधार पर यह बाताने में भी सक्षम है कि आपके क्षेत्र में कहां-कहां पब्लिक वाइफाई उपलब्ध है। यदि एक साथ कई पब्लिक वाईफाई उपलब्ध हैं तो यह ऐप आपके सबसे तेज नेटवर्क वाले वाईफाई से कनेक्ट करेगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप मुफ्त में उपलब्ध है।

इंस्टाब्रीज
यदि आप फ्री इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं तो इंस्टाब्रीज भी आपके लिए बेहतरीन ऐप्लिकेशन है। ऐप आॅन करते ही आपको यह आस पास स्थित वाईफाई की जानकारी देगा और सबसे तेज नेटवर्क वाले वाईफाई से कनेक्ट करेगा। यदि आप कहीं जा रहे हैं तो रास्ते में आने वाले वाईफाई नेटवर्क से यह खुद की कनेक्ट कर लेगा। वहीं यदि नेटवर्क नहीं है तो यह आॅटो मोबाइल नेटवर्क पर आ जाएगा। जिससे कि डाटा बंद न हो।

No posts to display