Cricket World Cup 2019: जाने कैसे देखें मोबाइल पर वर्ल्ड कप मैचेज़ फ्री

Join Us icon

क्रिकेट विश्व कप 2019 का आगाज आज यानी 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच से होगा। दुनिया की टॉप 10 वनडे टीमें इस साल ट्रॉफी को अपने कबजे में करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। आप अगर क्रिकेट के सबसे बड़े फैन हैं और वर्ल्ड कप 2019 के किसी भी मैच को मिस नहीं करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन्स दे रहे हैं जिससे आप कहीं भी बैठकर अपने फोन में ही क्रिकेट मैच का मजा उठा सकते हैं।

HotStar

स्टार स्पोर्ट चैनल के अलावा हॉट स्टार पर भी लाइव मैचों का प्रसारण होगा। आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर इन मैचों को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको 365 रुपए में एक साल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस सब्सक्रिप्शन में आपको वर्ल्ड कप मैच के अलावा और भी कई कटेंट देख सकेंगे।

cricket

Jio Tv
अगर आप जियो सब्सक्राइबर्स हैं तो जियो टीवी पर भी मैच देख सकते हैं। हालांकि, यहां आपको फ्री में मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए आपको किसी प्रकार का पैक लेने की जरुरत नहीं होगी। बता दें कि जियो टीवी ऐप आपको हॉटस्टॉर ऐप पर रिडायरेक्ट करके ले जाएगा।

cricket
इसके अलावा ब्रिटिश क्रिकेट प्रशंसक वर्ल्ड कप 2019 के मैच स्काई स्पोर्ट्स पर लैपटॉप और लैपटॉप पर देख सकेंगे। इस सेवा के लिए सदस्यता प्रति दिन £ 8.99, प्रति सप्ताह £ 14.99, और प्रति माह £ 25 है। संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट प्रशंसक स्टेटस विलो टीवी के माध्यम से आईसीसी विश्व कप मैच देख सकते हैं। विशेष रूप से, हॉटस्टार अब भारत और ब्रिटेन में उपलब्ध है।

बता दें कि Cricket World Cup 2019 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार Cricket World Cup 2019 इंग्लैंड में खेला जा रहा है। आज Cricket World Cup 2019 की शुरुआत इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले मैच से होगी। यह मैच लंदन में द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here