
कल से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है और पूरा विश्व इसी के रंग में रंग गया है। इसमें कोई शक नहीं कि भारत में क्रिकेट का बुखार है लेकिन इस बाद से भी आप दो राय नहीं रखेंगे कि पूरे विश्व का दिल फुटबॉल के लिए धड़कता है। भारत में भी फुटबॉल प्रेमियों की संख्या कम नहीं है। जब मैदान में खिलाड़ी आते हैं तो दर्शकों को जोश देखते बनता है। भले ही भारतीय टीम फुटबॉल वर्ल्डकप के लिए लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हो बावजूद इसके भारतीय फैन अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करने से पीछे नहीं रहते। और जब मैदान पर मैसी, रोनाल्डो और नेमार जैसे प्लेयर शिरकत कर रहे हों तो फिर कौन नहीं शोर करेगा। तो चलिए तैयार हो जाएं अपने पंसदीदा टीम को चियर करने के लिए। भले ही फीफा वर्ल्ड कप रूस में हो रहा हो लेकिन आप भारत में बैठकर भी लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर रखा है।
सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फीफा वर्ल्ड कप 2018 मैचेज़ मोबाइल पर देखने के लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं बल्कि मुफ्त में मज़ा ले सकते हैं। यदि आप जियो यूजर हैं तो जियो टीवी से आप मुफ्त में मैच को लाइव देख सकते हैं जबकि एयरटेल के यूजर एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड कर लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।
एयरटेल ऐप पर फीफा वर्ल्ड कप 2018 मैचेज़ मोबाइल का आनंद आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी मैच देख सकते हैं। इसले अलावा मैच शेड्यूल और मैच से जु़ड़े अपडेट्स भी मिलेंगे।
रिलायंस जियो टीवी ऐप में भी हिंदी और इंग्लिश सहित दूसरे भाषाओं में मैच को लाइव देखा जा सकता है। हलांकि कंपनी ने अब तक यह नहीं बताया है कि निदास ट्राफी की तरह यहां भी व्यू चुनने का आॅप्शन होगा या नहीं।
गौरतलब है कि इससे पहले जियो ने निदास ट्राफी के लिए एक्सक्लूसिव टाईअप किया था। वहीं एयरटेल और जियो ने आईपीएल का लाइव प्रशारण भी अपने ऐप से किया था जबकि आईपीएल का डिजिटल राइट स्टार प्लस के पास था। वहीं अब फीफा वर्ल्ड कप के लाइव प्रशारण भी कंपनियां अपने ऐप से कर रही हैं।
हालांकि यहां जिक्र करना जरूरी है कि भले ही मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत न हो लेकिन डाटा कॉस्ट आपको चुकाना होगा।











