सैमसंग गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 आज हो रहे हैं भारत में लॉन्च, यहां देखें लॉन्च ईवेंट लाईव

Join Us icon

सैमसंग आज स्मार्टफोन बाजार में नई चाल चलने वाली है। सैमसंग आज अपनी बिल्कुल नई स्मार्टफोन सीरीज ‘गैलेक्सी एम’ से पर्दा उठाने वाली है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ सबसे पहले भारत में कदम रखेगी, जिसके बाद अन्य देशों में पहुॅंचेगी। सैमसंग की ओर से आज भारत में एक ईवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसी ईवेंट में गैलेक्सी एम सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन टेक मंच पर दस्तक देगे। सैमसंग अपने इस ईवेंट को ऑनलाइन आयोजित करेगी और इंटरनेट के माध्यम से ही पूरी दुनिया के सामने गैलेक्सी एम सीरीज़ पेश करेगी।

सैमसंग इंडिया भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ के अंतर्गत गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गैलेक्सी एम सीरीज़ के आने के पहले से ही कंपनी की इंडियन ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर वेबपेज बन चुके हैं जहां आज लॉन्च होने वाले फोन के समय बताया गया है।

गैलेक्सी एम सीरीज़ को आज शाम 6 बजे सैमसंग इंडिया द्वारा ऑफिशियल किया जाएगा। सैमसंग इंडिया की ओर से इस बड़े ईवेंट को लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये ऑनलाइन दिखाया जाएगा। पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च होने जा रहे गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 के लॉन्च ईवेंट की लाईव अपडेट के लिए कंपनी ने सैमसंग के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्वीटर / फेसबुक) पर लाईव ईवेंट का आयोजन किया है जो आज शाम 6 बजे शुरू होगा।

भारत का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन वीवो नेक्स हुआ डिस्कंटिन्यू, अब वी15 प्रो की है तैयारी

सैमसंग के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्वीटर / फेसबुक) तथा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी पा लॉन्च ईवेंट की लाईन अपडेट को देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ को अमेज़न पर लिस्ट किया गया है जिससे साफ हो गया है कि इस सीरीज़ के फोन अमेज़न एक्सक्लूसिव ही होंगे, यानि गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम10 की सेल कंपनी वेबसाइट के अलावा अमेज़न पर ही होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here