
HTC ने पिछले साल ‘वाइल्ड फायर’ सीरीज़ के तहत Wildfire X स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन लो बजट में उतारा गया था जिसे काफी सराहा गया था। वहीं अब अपने यूजर्स के लिए एचटीसी ने इस सीरीज़ का विस्तार करते हुए एक और नया डिवाईस HTC Wildfire R70 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन भी बड़ी बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। एचटीसी ने फिलहाल वाइल्डफायर आर70 की कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन आने वाले दिनों में यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
एचटीसी वाइल्डफायर आर70 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाईस 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी की ओर वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। इसी तरह HTC Wildfire R70 के लोवर पैनल पर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung फैन्स के लिए खुशखबरी, अब ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिकेगा Samsung Galaxy M31
HTC Wildfire R70 को कंपनी की वेबसाइट पर 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। एचटीसी वाइल्डफायर आर70 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित एचटीसी सेंस यूआई पर पेश किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 16एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हीलियो पी23 चिपसेट पर रन करता है।
वाइल्डफायर आर70 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.75 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फो एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का तोहफा, Redmi 8A Dual की ओपन सेल शुरू, अब हर वक्त मिलेगा 6499 रुपये वाला यह सस्ता फोन
HTC Wildfire R70 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ फोन के बैक पैनल पर जहां सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को मार्केट में Aurora Blue और Nigh Black कलर में उतारा गया है जिसकी कीमत की घोषणा भी जल्द हो जाएगी।



















