
Huawei ने अपने अगले बड़े प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की आधिकारिक घोषणा की है। यह होम मार्केट चीन में 4 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे लोकल समय अनुसार आयोजित किया जाएगा। इसमें कंपनी अपना नया फ्लैगशिप Huawei Mate XTs Ultimate Design ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, FreeBuds 7i ईयरबड्स और MateTV स्मार्ट स्क्रीन पेश करने वाली है। इनमें से Mate XTs Ultimate Design और FreeBuds 7i के लिए प्री-सेल्स पहले ही शुरू हो चुकी हैं। आइए, आगे आपको इस आगामी ट्राई फोल्ड मॉडल से जुडी जानकारी विस्तार से देते हैं।
Huawei Mate XTs Ultimate Design ब्रांड का नया ट्राई-फोल्ड फोन है। यह कंपनी का दूसरा ट्राई-फोल्ड बनने वाला है, जो डिजाइन और फीचर्स दोनों मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर आ सकता है। इसका लुक पहले से मौजूद Mate XT जैसा ही लग सकता है, लेकिन इसमें वाइट लेदर बैक पैनल, गोल्डन एक्सेंट्स और ‘Ultimate Design’ ब्रांडिंग होगी। इसके साथ नया Hibiscus Purple कलर भी पेश किया जाएगा। वहीं, कुल मिलाकर यह फोन चार रंगों में आ सकता है। जिसमें ब्लैक, रेड, वाइट और पर्पल शामिल हैं।
आप इमेज में देख सकते हैं कि फोन के रियर में ऑक्टागोनल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें चार कैमरे मौजूद हैं जिसमें प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड, पेरिस्कोप टेलीफोटो और नया Red Maple Primary Color कैमरा होगा। यह मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर ज्यादा बैंड्स में लाइट को कैप्चर कर रियल कलर्स को बेहतर ढंग से कैप्चर करने की क्षमता दे सकता है।
खूबियों की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी Mate XTs में नया Huawei Kirin 9020 चिपसेट दिया जा सकता है। जिसमें 1+3+4 CPU लेआउट मिल सकता है। इसमें 2.5GHz का प्राइम Taishan कोर, तीन 2.15GHz मिड कोर और चार 1.6GHz एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए Maleoon 920 GPU (840MHz क्लॉक स्पीड) पर मौजूद हो सकता है। इसके साथ ही फोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है। इसके साथ ही Mate XTs में स्टाइलस सपोर्ट पहली बार ट्राई-फोल्ड में दिए जाने की पुष्टि हुई है। जिससे यूजर्स डॉक्यूमेंट्स पर एनोटेशन जैसे काम कर सकेंगे। स्टोरेज ऑप्शंस के तौर पर फोन 16GB RAM के साथ 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Huawei ने Mate XTs Ultimate Design और FreeBuds 7i की प्री-सेल्स चीन में पहले ही शुरू हो चुकी है। इसलिए अगर आप चीन में हैं और एक नया ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग कर सकते हैं। यह आपको एक स्मार्टफोन और टेबलेट जैसा अनुभव करवा सकता हैं। हालांकि इसकी कीमत पूर्व मॉडल Huawei Mate XT की तरह ज्यादा ही मानी जा सकती है। जिसके चलते यह प्रीमियम कस्टमर्स को देखते हुए ही डिजाइन किया गया है। यह उन कस्टमर्स को लुभा सकता है जो कीमत को लेकर ज्यादा नहीं सोचते और कुछ अलग रखना पसंद करते हैं। हम इसके लॉन्च इवेंट के दिन आपको पूरी डिटेल्स और कीमत की जानकारी देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।










