
कुछ माह पहले हुआवई ने अपने पी20 प्रो और पी20 लाइट स्मार्ट फोन को भारत में पेश किया था। इन फोन के साथ भारत में दोबारा हुआवई ब्रांड की वापसी हुई थी। बेहतरीन कैमरा के दम पर हुआवई पी सीरीज के फोन की भी चर्चा हुई। हुआवई पी20 प्रो की जहां 3 कैमरे और एआई फीचर्स की वजह से चर्चा हो रही थी। वहीं पी20 प्रो लाइट मध्य रेंज में बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार डुअल कैमरे के लिए जाना जाता है। वहीं अब कंपनी ने दो नए फोन पेश किए हैं। कंपनी ने नोवा 3 और नोवा 3आई को उतारा है। हमाने पास नोवा 3आई रिव्यू के लिए उपलब्ध हुअ और फोन आते ही हमने सबसे पहले इसकी झलक आपको पेश की है।
हाल में लॉन्च हुआवई फोन ग्लास फिनिश में पेश किए गए हैं और यह फोन भी इसी डिजाइन सेग्मेंट में है। फोन के फ्रंट और बैक में ग्लोसी ग्लास देखने को मिलेगा। पैक पैनल इतना चमकदार है कि आराम से आप उसमें अपना चेहरा देख सकते हैं। टेक्नो कैमोन आई ट्विन: बेहतर कैमरे के साथ अच्छी कन्फिग्रेशन, लेकिन ‘फोकस’ की कमी
हालांकि एक डिजाइन के लिए हुआवई की तारीफ तो बनती है। फोन की बिल्ट क्वालिटी बेहद शानदार है और हाथ में लेने पर यह आपको प्रीमियम क्वालिटी का अहसास कराएगा। हां इतना चिकना है कि फिसलने का डर थोड़ा रहता है लेकिन सेल्स पैक के साथ सिलिकॉन कवर दिया गया है जो इसे सुरक्षित रखता है।
हुआवई का यह फोन नॉच डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। नॉच पर पर आपको फ्रंट डुअल कैमरे के अलाव माइक और सेंसर्स मिलेंगे। वहीं पिछले पैनल में वर्टिकल स्टाइल में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और नीचे की ओर फ्लैश लाइट है। वहीं साथ में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वीवो नेक्स पहली झलक: इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
दाईं ओर सिम और मैमोरी कार्ड स्लॉट्स एक ही खांचे में है जबकि बाईं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है। नीचले पैनल में चार्जिंग और आॅडियो स्लॉट है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डिजाइन बेहद ही शानदार है और पहली झलक में ही आपको आकर्षित करने का दम रखता है। यह भारतीय बजार में यह फोन ब्लैक और आइरिस परपर्ल कलर में उपलब्ध है। वनप्लस 6 रेड एडिशन: और भी खूबसूरत हुआ यह फोन
नोवा 3आई में 6.3-इंच की फुल एचडी+ 1080 x 2340 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है। डिसप्ले बेहद ही शार्प है और टच रिस्पॉन्स भी बेहतर है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह काफी कॉम्पैक्ट दिखाई देता है।
नोवा 3आई हुआवई के ईएमयूआई 8.2 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है। फोन में होम स्क्रीन पर ही मेन्यू दिखाई देगा जिसे स्लाइड कर उपयोग कर सकते हैं। वहीं स्प्लिट स्क्रीन फीचर्स भी मिलेंगे।
नोवा 3आई को कंपनी ने अपने सबसे नए चिपसेट पर पेश किया है। यह फोन हुआवई के हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। फोन में आॅक्टा कोर (4×2.2 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए73 और 4×1.7 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए53) प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली—जी51 एमपी4 जीपीयू है। मध्य बजट में यह प्रोसेसर काफी पावरफुल माना जा रहा है और फोन उपयोग के दौरान आपको यह अहसास भी होगा। हालांकि परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा बातें अभी नहीं कर सकते।
मैमोरी की बात की जाए तो यह फोन 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी में उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं लेकिन दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है। आप सिम या कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं।
हुआवई नोवा 3आई फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी खास है। कंपन ने इसे चार कैमरे के साथ पेश किया है और खास बात यह कही जा सकती है कि सेल्फी ज्यादा ताकतवर है। फोन के फ्रंट पैनल पर 24-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है। फोन का दूसरा सेंसर डेफ्थ सेंसिंग है। अर्थात आप ब्लर बैकग्रांड के साथ सेल्फी ले सकते हैं।
वहीं इसका रियर कैमरा 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।रियर कैमरे को कंपनी ने हुआवई एआई तकनीक से लैस किया है। मेन कैमरे के साथ आपको पीडीएएफ सपोर्ट मिलेगा जो फास्ट फोकस के लिए जाना जाता है। फोन की पिक्चर क्वालिटी अच्छी मिली और डुअल कैमरा सेटअप में हुआवई तो एक्सपर्ट है ही। हालांकि हर कंडिशन की जानकारी नहीं दे सकते।
हुआवई नोवा 3आई में डुअल सिम सपोर्ट और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी 2.0 उपालब्ध है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी मिलेगा।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। शुरुआती उपयोग में बैटरी बैकअप से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली।
भारतीय बाजार में हुआवई नोवा 3आई की कीमत 20,990 रुपये है। फोन के सेल्स पैक के साथ फोन, बैक कवर, सिम इजेक्टर टूल और मेनुअल मिलेगा।























