5600mAh बैटरी और 50MP कैमरे से लैस HUAWEI Pura 80 हुआ चीन में लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • HUAWEI Pura 80 HarmonyOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
  • इसमें IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक दी गई है।
  • यह 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन और Kunlun ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

HUAWEI ने होम मार्केट चीन में अपनी Pura 80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें चार तगड़े डिवाइस HUAWEI Pura 80, HUAWEI Pura 80 Pro, HUAWEI Pura 80 Pro Plus और HUAWEI Pura 80 Ultra पेश हुए हैं। हम इस पोस्ट में बेस मॉडल HUAWEI Pura 80 के बारे में डिटेल दे रहे हैं। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और हाई-रिजॉल्यूशन OLED डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। यह फोन HarmonyOS 5.1 पर चलेगा।

HUAWEI Pura 80 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.6 इंच LTPO OLED डिस्प्ले
  • 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • 12GB रैम, 1TB तक स्टोरेज
  • 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
  • 13MP फ्रंट कैमरा
  • 5600mAh बैटरी
  • IP68/IP69 रेटिंग

डिस्प्ले: Huawei Pura 80 में 6.6 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और FHD+ (2760 × 1256 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। जबकि स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 460 PPI है इसके अलावा इसे सेकंड जनरेशन Kunlun ग्लास का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

चिपसेट और ओएस: फोन HarmonyOS 5.1 पर चलता है और इसमें एक 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। हालांकि अभी चिपसेट का असल नाम सामने आना बाकि है।

स्टोरेज और रैम: डिवाइस में 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक्सपेंशन स्लॉट नहीं दिया गया है।

रियर कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Huawei Pura 80 में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का सुपर-फोकस प्राइमरी कैमरा (OIS और F1.4-F4.0 वेरिएबल अपर्चर), 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (OIS और 5.5x ऑप्टिकल जूम), 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 1.5 मिलियन मल्टी-स्पेक्ट्रल Red Maple सेंसर शामिल है। यह कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 480fps सुपर स्लो-मोशन वीडियो सपोर्ट करता है।

फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है और 4K तथा 1080p@240fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

बैटरी और चार्जिंग: बैटरी की बात करें तो फोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड SuperCharge और 50W वायरलेस सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

अन्य: Huawei Pura 80 में IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन है, यानी यह डस्टप्रूफ, वाटरप्रूफ और हाई-टेम्परेचर वॉटर जेट से भी सुरक्षित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB Type-C पोर्ट और Beidou सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर शामिल है। स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा जेस्चर सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, जिरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर जैसे कई एडवांस सेंसर दिए गए हैं। ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Huawei Histen साउंड इफेक्ट और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी मौजूद है।

Huawei Pura 80 कीमत और उपलब्धता

Huawei Pura 80 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है। कंपनी जल्द ही डिवाइस की कीमत और सेल डिटेल्स का खुलासा करेगी। प्राइस आते ही हम पोस्ट को अपडेट करेंगे। वहीं, कलर्स के मामले में डिवाइस Velvet Gold, Velvet Green, Velvet White और Velvet Black जैसे चार रंगो में आया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here