
शाओमी ने थोड़े ही समय में जितनी तेजी से भारत के मोबाइल बाजार पर अपना कब्जा किया है उतनी तेजी से शायद ही कोई ब्रांड इंडियन यूजर्स को पसंद आया है। कई सालों तक भारत के मोबाइल बाजार पर राज करने वाला सैमसंग तक को इस चीनी कंपनी ने पीछे छोड़ दिया है। शाओमी द्वारा लॉन्च किए जाने वाला लगभग हरेक स्मार्टफोन देश में सेल के नए रिकॉर्ड बनाता है। अपनी इस सफलता को शाओमी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है। शाओमी लगातार पॉंचवी बार देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है।
इंडियन स्मार्टफोन बाजार के जुड़े आकंड़ो के साथ प्रसिद्ध फर्म आईडीसी ने एक रिपोर्ट शेयर की है। अपनी इस ताजा रिपोर्ट में आईडीसी ने देश के पिछली तिमाही के आकंड़े शेयर किए हैं जिसमें बताया गया है कि कौन सी कंपनी व किस ब्रांड ने भारतीय मोबाईल बाजार के कितने प्रतिशत शेयर हासिल किए है। इस रिपोर्ट के अनुसार शओमी ने सैमसंग समेत अन्य सभी ब्रांड्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पॉजिशन पाई है। अकेले शाओमी ने इंडियन स्मार्टफोन बाजार के 27.3 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा जमाया है।
#Xiaomi: No. 1 smartphone brand in India for the 5th consecutive quarter – latest @IDC report! ?
Thank you all for your love & support. Mi Fans, you have being our strength from the beginning! ?#1SmartphoneBrand (1/2) pic.twitter.com/cunTSRZInS
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) November 16, 2018
शाओमी इस शेयर के साथ लगातार पॉंचवें क्वॉटर में भी नंबर एक बनी है। यानि आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार लगातार 5 तिमाही (15 महीने) से शाओमी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में सबसे आगे चल रही है। नई रिपोर्ट में शाओमी के बाद सैमसंग को दूसरी पॉजिशन प्राप्त हुई है। गत तिमाही में सैमसंग के हिस्से 22.6 प्रतिशत मार्केट शेयर आए हैं। इसी तरह 10.5 प्रतिशत शेयर के साथ वीवो तीसरे नंबर पर रही है।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो 6जीबी रैम के साथ 22 नवंबर को होगा भारत में लॉन्च
टॉप 5 में अपनी जगह बनाते हुए इंडियन स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स चौथे नंबर है। पिछली तिमाही में माइक्रोमैक्स ने ओपो से आगे निकलते हुए 6.9 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। वहीं 6.7 प्रतिशत शेयर्स के साथ ओपो पांचवी पॉजिशन पर आई है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली 5 कंपनियों में से 3 कंपनियां चीन की है। इन चीनी कंपनियों ने देश के तकरीबन 45 प्रतिशत स्मार्टफोन बाजार को अपने कब्जे में कर रखा है।


















