
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट पूरे विश्व के मोबाइल बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखती है। यदि कोई स्मार्टफोन ब्रांड इंडिया में हिट है तो समझों ग्लोबल मंच पर भी उसका मार्केट शेयर बड़ा है। यह बात टेक ब्रांड्स भी यह बात भलीभांति समझते हैं और इसीलिए उनकी स्ट्रेटजी में इंडियन यूजर्स और उनकी जरूरतों को तवज्जों दी जाती है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर नज़र रखने वाली रिचर्स फर्म आईडीसी ने इंडियन मार्केट और यहां काम कर रहे स्मार्टफोन ब्रांड्स की एक नई रिपोर्ट पेश की है जिसमें साल 2019 की अंतिम तिमाही के आंकड़ें शेयर किए गए हैं कि कौन-सा ब्रांड कितना आगे रहा और किस ब्रांड को नुकसान झेलना पड़ा। रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है कि वर्ष 2019 खत्म होते होते Xiaomi और Samsung ने जहां जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है वहीं Realme को बहुत भारी मार झेलनी पड़ी है।
IDC ने अपनी इस रिपोर्ट में Xiaomi, Samsung, Realme, OPPO और Vivo के आंकड़ों और मार्केट शेयर्स की जानकारी दी है। आईडीसी की इस रिपोर्ट में सभी ब्रांड्स का जुलाई 2019 से लेकर नवंबर 2019 तक लेखाजोखा शेयर किया है। इस रिपोर्ट में सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि Xiaomi और Samsung ने जहां हर महीने तरक्की करते हुए भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है वहीं Realme का मार्केट शेयर बुरी तरह से नीचे आ गिरा है।
Xiaomi रेस में निकली आगे
सबसे पहले Xiaomi की ही बात करें तो जुलाई 2019 में कपंनी का ऑनलाईन मार्केट शेयर 42.09 प्रतिशत था। सितंबर महीने के फेस्टिवल सीज़न में अन्य ब्रांड्स की अच्छी सेल तो हुई लेकिन शाओमी का अपना मार्केट शेयर खोना पड़ा। सितंबर में शाओमी का ऑनलाईन मार्केट शेयर गिरकर 38.02 प्रतिशत आ गया। लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में शाओमी ने अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई और ऑनलाईन बाजार में Xiaomi की हिस्सेदारी 43.82 प्रतिशत होते हुए 47.76 प्रतिशत तक पहुॅंच गई। इसी तरह ओवरऑल मार्केट शेयर की बात करें तो जुलाईन में Xiaomi का मार्केट शेयर 28.36 प्रतिशत था जो नवंबर में 30.42 प्रतिशत हो गया।
Realme की हालत हुई खराब
वहीं Realme की स्थिति देखें तो अगस्त 2019 में कंपनी का ऑनलाईन मार्केट शेयर 29.13 प्रतिशत था लेकिन साल का अंत करीब आते-आते नवंबर महीने में रियलमी की ऑनलाईन बाजार में हिस्से बुरी तरह से लुढ़की और 7.32 प्रतिशत तक आ पहुॅंची। वहीं ओवरऑल मार्केट शेयर की बात करें तो Realme ब्रांड सितंबर महीने में 16.74 प्रतिशत मार्केट शेयर प्राप्त कर Samsung को भी पीछे छोड़ चुका था और इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन गया था। लेकिन सिर्फ दो महीने बाद ही नवंबर 2019 में रियलमी को भारी गिरावट झेलनी पड़ी तथा 8.23 ओवरऑल मार्केट शेयर के साथ यह कंपनी दूसरे स्थान से खिसककर पॉंचवें स्थान पर आ गई।
यह रहा अन्य ब्रांड्स का हाल
अन्य ब्रांड्स की बात करें तो Samsung के सितंबर महीने में 16.19 प्रतिशत ओवरऑल मार्केट शेयर थे जो नवंबर महीने में बढ़कर 21.08 प्रतिशत हो गए। इसी तरह सितंबर के 14.31 प्रतिशत ओवरऑल मार्केट शेयर से Vivo नवंबर में 16.92 प्रतिशत ओवरऑल मार्केट शेयर पाकर तीसरे नंबर पर आ गई। वहीं सितंबर महीने में 11.88 प्रतिशत ओवरऑल मार्केट शेयर पाने वाली OPPO को नंवबर महीने में 11.12 प्रतिशत ओवरऑल मार्केट शेयर के साथ चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ा।
इसी तरह ऑनलाईन मार्केट शेयर की बात करें तो यहां Samsung के पास सितंबर महीने में 10.3 प्रतिशत ऑनलाईन मार्केट शेयर थे जो नवंबर महीने में बढ़कर 18.77 प्रतिशत हो गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाली Vivo के पास सितंबर महीने में 9.59 प्रतिशत ऑनलाईन मार्केट शेयर थे जो अक्टूबर में बढ़कर 12.69 प्रतिशत हुए थे लेकिन नवंबर में गिरकर 9.58 प्रतिशत तक आ पहुॅंचे।




















