
30 हजार से कम में बेस्ट कैमरा वाला फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इंडियन मार्केट में Nothing Phone 2a Plus और OPPO F27 Pro Plus आपको काम आ सकते हैं। ये इस बजट के बेस्ट स्मार्टफोंस में से एक है। इन दोनों में से किस मोबाइल का कैमरा ज्यादा कमाल का है, यह परखने के लिए हमने यहां नथिंग फोन 2ए प्लस और ओपो एफ27 प्रो+ का कैमरा कंपैरिजन किया है। नीचे दिए गए इमेज सैंपल (Image Sample) को देखकर आप भी बताएं कि किस फोन से खींची गई फोटोज़ ज्यादा बेहतर आई है।
कैमरा कंपैरिजन
| कैमरा | Nothing Phone (2a) Plus | OPPO F27 Pro Plus |
| मेन बैक कैमरा | 50MP Main (f/1.88) | 64MP Main (f/1.7) |
| सेकेंडरी बैक कैमरा | 50MP Ultra-wide (f/2.2) | 2MP Portrait (f/2.4) |
| फ्रंट कैमरा | 50MP Selfie (f/2.2) | 8MP Selfie (f/2.0) |
इमेज कंपैरिजन
Daylight
नथिंग फोन (2ए) प्लस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप लगा है तथा ओपो एफ27 प्रो प्लस में 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। नथिंग फोन एफ/1.88 अपर्चर तक तथा ओपो मोबाइल एफ/1.7 अपर्चर तक काम करता है। दिन के वक्त जब इन कैमरों से फोटो खींची जाती है तो कैसा रिजल्ट आता है, यह आप नीचे देख सकते हैं।


ऊपर लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि Nothing Phone (2a) Plus ने फोटो में वार्म टोन का बढ़ाया है तथा OPPO F27 Pro Plus में येलो टोन की अधिकता है। इन दोनों इमेज में बिल्डिंग के उपरी हिस्से पर नज़र डालें तो नथिंग वाली फोटो में रेड ब्रिक्स पर छाया हुआ कालापन भी दिखाई दे रहा है। वहीं ओपो मोबाइल से खींची गई फोटो में यह पूरी तरह से गायब है।
नथिंग फोन (2ए) प्लस की फोटो पूरे सीन की वास्तविकता को दर्शा रही है जब्कि ओपो मोबाइल में फोटो करेक्शन हुआ है। यहां बताना जरूरी है कि नथिंग से जब फोटो खींची गई तो उस वक्त धूप थी। ऐसे में पेड़ व घास के रंग का कंपैयर करना सही नहीं है। इस कैमरा कंपैरिजन में कुछ प्वाइंट्स से ही सही लेकिन नथिंग मोबाइल आगे निकलता है।
विजेता: Nothing Phone (2a) Plus
Portrait
नथिंग फोन (2ए) प्लस और ओपो एफ27 प्रो+ 5जी फोन दोनों की ही पोर्ट्रेट इमेज हमें औसत लगी। नेचुरल फोटोग्राफी को पीछे छोड़ते हुए इनके कैमरा ने फोटो को सोशल मीडिया रेडी बनाने की कोशिश की है। नीचे लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों में ही बोका इफेक्ट बेहद स्ट्रांग तरीके के यूज़ किया गया है। दोनों ने ही बैकग्राउंड को पूरी तरीके से ब्लर किया है।


Nothing Phone (2a) Plus की फोटो पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि सब्जेक्ट के कंधे पर एक छवि दिखाई देगी। यह दरअसल पीछे लगे पेड़ का तना है! यहां फोन बैकग्राउंड को जज करने में चूक गया है। इसी तरह OPPO F27 Pro Plus में भी सब्जेक्ट की बाईं कोहनी के पास एक ब्लैक धब्बा सा दिखाई देगा। कुल मिलाकर दोनों में ही पोर्ट्रेट इमेज कुछ बेहतर मिलनी चाहिए थी परंतु दोनों में से एफ27 प्रो+ अपेक्षाकृत सही है।
विजेता: OPPO F27 Pro Plus
Selfie
पोर्ट्रेट इमेज में जहां नथिंग फोन (2ए) प्लस और ओपो एफ27 प्रो प्लस दोनों ने हमें निराश किया था। वहीं सेल्फी के मामले में इन दोनों ने बढ़िया कमबैक किया। दोनों के ही फ्रंट कैमरा से खींची गई फोटो अच्छी है। गौरतलब है कि नथिंग फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा ओपो मोबाइल में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।


सेल्फी कंपैरिजन की बात करें तो हमें ओपो एफ27 प्रो+ 5जी फोन से खींची गई फोटो ज्यादा बेहतर आई है। ऊपर वाली फोटोज़ में सब्जेक्ट की शर्ट के बटन पर नज़र डालिए। ओपो स्मार्टफोन वाली फोटो में बटन में लगे धागे सही से दिखाई दे रहे हैं लेकिन नथिंग फोन में ये कुछ फीके पड़ गए हैं। 2ए प्लस वाली इमेज में शर्ट कलर भी कुछ ब्लू शेड वाला हो गया है।
विजेता: OPPO F27 Pro Plus
Low light (Night mode)
Nothing Phone (2a) Plus और OPPO F27 Pro Plus दोनों मोबाइल्स में ‘नाइट मोड’ मिलता है जो रात में या अंधेरे में खींची गई फोटोज़ को बेहतर बनाने का काम करता है। हमने दोनों स्मार्टफोंस में इस मोड को ऑन करके फोटो खींची जिसे आप नीचे देख सकते हैं।


नथिंग फोन (2ए) प्लस का कैमरा नाइट मोड में काफी सही काम करता है। फोटो में बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से को देखें, यहां लगी खिड़कियॉं नथिंग फोन में सही कैप्चर हुई है। खिड़की में लगे पर्दे, अंदर से आ रही लाइट और दिवारों को रंग क्लियर आया है तथा इसमें डिटेलिंग के बेहद सही है। ओपो एफ27 प्रो+ से खींची गई फोटो में भी ज्यादा कमी तो नहीं है लेकिन यह नथिंग स्मार्टफोन के कुछ पीछे ही रही है।
विजेता: Nothing Phone (2a) Plus
कीमत का कंपैरिजन
Nothing Phone (2a) Plus प्राइस
- 8GB RAM + 256GB Storage – 27,999
- 12GB RAM + 256GB Storage – 29,999
नथिंग फोन 2ए प्लस दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट दूसरा वेरिएंट 12GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है जिसका रेट 29,999 रुपये है। इस नथिंग 5जी फोन को Grey और Black कलर में खरीदा जा सकता है।
OPPO F27 Pro Plus प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – 27,999
- 8GB RAM + 256GB Storage – 29,999
ओपो एफ27 प्रो प्लस 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स में परचेज किया जा सकता है। इसके 128जीबी मेमोरी वेरिएंट का प्राइस 27,999 रुपये है तथा 256जीबी वेरिएंट का रेट 29,999 रुपये है। इस ओपो मोबाइल को Midnight Navy और Dusk Pink कलर में खरीदा जा सकता है।
निष्कर्ष
कंपैरिजन की शुरुआत हम नाइट फोटोग्राफी से करते हैं। नथिंग फोन 2ए प्लस और ओपो एफ27 प्रो प्लस दोनों का ही रिजल्ट हमें बेहतर लगा है। यहां नथिंग मोबाइल बेहतर काम करता है। इसी तरह डे लाइट फोटोग्राफी में भी तुलनात्मक तौर पर Nothing Phone (2a) Plus से खींची गई फोटो ओपो मोबाइल से सही आई है। हालांकि यह बताना भी जरूरी है कि इसमें F27 Pro+ भी बढिया काम करता है।
अगर आप सेल्फी के शौकिन हैं और फोन के फ्रंट कैमरा से अधिक फोटोज़ खींचते हैं तो यहां OPPO F27 Pro Plus से कैप्चर की गई सेल्फी हमें ज्यादा सही लगी है। ओपो मोबाइल की सेल्फी क्लियर और कमाल है। डिटेलिंग अच्छी आती है। कीमत के लिहाज से दोनों फोंस का बजट एक जैसा ही है। कंपैरिजन के हिसाब से दोनों फोन कहीं आगे तो कहीं पीछे हैं। यूजर अपनी ब्रांड प्रेफरेंस के अनुसार कोई भी फोन चुन सकते हैं।


















