
Inbase Technologies ने अपने पार्टी स्पीकर पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है। जिसमें Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर लॉन्च हुए हैं। कंपनी का कहना है कि यह नए स्पीकर्स इस फेस्टिव सीजन में हर जश्न को और खास बनाने के लिए बनाए गए हैं। इनमें दमदार 100W साउंड आउटपुट और शानदार बास मिलेगा साथ ही ये स्पीकर्स 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करेंगे। आइए, आगे आपको खूबियां और कीमत विस्तार से बताते हैं।
Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर के साथ यूजर्स को वायरलेस कराओके माइक की जोड़ी, एक रिमोट कंट्रोल और डेडिकेटेड गिटार इनपुट दिया जा रहा है, जिससे ये फैमिली फंक्शन और फ्रेंड्स के साथ कराओके नाइट्स के लिए भी एकदम परफेक्ट हो सकते हैं। कंपनी ने इन्हें हल्के और पोर्टेबल डिजाइन में पेश किया है, जिससे इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
डिजाइन की बात करें तो Boom Party 210 और 110 को ट्रॉली-स्टाइल लुक दिया गया है। इनमें पहिए और पुल हैंडल लगे हैं, जिससे इन्हें आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। म्यूजिक बीट्स के साथ सिंक होने वाली LED लाइट्स पार्टी के माहौल को और रोमांचक बना सकती हैं। यानी चाहे आउटडोर ब्रंच हो, हाउस पार्टी हो या कैंपफायर कराओके नाइट, ये स्पीकर्स हर मूड के साथ फिट बैठ सकते हैं।
खूबियों की बात करें तो Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर्स में 100W पावरफुल साउंड, हाई-बास और क्रिस्प ऑडियो मिल जाएगा। यह 8 घंटे का प्लेबैक टाइम यानी लंबी पार्टी के लिए शानदार हैं। इन्हें 6-8 घंटे में चार्ज भी किया जा सकता है। इनमें मौजूद LED सेंस लाइट्स म्यूजिक के साथ सिंक होकर पार्टी को और मजेदार बना सकती हैं। इसमें कराओके मोड 2 वायरलेस माइक्रोफोन के साथ आता है। जहां माइक वॉल्यूम और इफेक्ट्स को एडजस्ट किया जा सकता है। डेडिकेटेड गिटार पोर्ट हर तरह के गिटार प्लग-इन को सपोर्ट कर सकता है। मल्टीपल कनेक्टिविटी सपोर्ट में Bluetooth, AUX, USB, SD Card और FM रेडियो सपोर्ट शामिल है। इसमें मौजूद ट्रॉली डिजाइन पहियों और पुल हैंडल के साथ आसान मूवमेंट दे सकता है। रिमोट कंट्रोल से म्यूजिक और फंक्शंस को आसानी से दूर से कंट्रोल करने का विकल्प मिल रहा है। डेडिकेटेड EQ मोड्स से पार्टी के मूड के हिसाब से प्री-ट्यून साउंड क्वालिटी एडजस्ट की जा सकती है।
Boom Party 210 और Boom Party 110 स्पीकर्स को कंपनी ने 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यदि आप इन्हें लेना चाहें तो Amazon, Flipkart, Inbase की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर के प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो Inbase Boom Party 210 और 110 पार्टी स्पीकर्स उन ग्राहकों के लिए अच्छे हैं जो दमदार साउंड, पोर्टेबल डिजाइन और कराओके-फ्रेंडली एक्सपीरियंस कम दाम में पसंद करते हैं। यदि आप भी आगामी फेस्टिव सीजन में दोस्तों और परिवार के साथ म्यूजिक का मजा लेना चाहते हैं, तो ये स्पीकर्स लेने पर विचार किया जा सकता है। वहीं, अगर आपको और भी तगड़ा एक्सपीरियंस चाहिए और प्राइस भी बढ़ा सकते हैं तो JBL PartyBox 110 या PartyBox 310 जैसे मॉडल्स बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जिनमें ज्यादा पावरफुल आउटपुट और पार्टी-ट्यून लाइटिंग इफेक्ट्स मिल सकते हैं। इसी तरह, boAt Party Pal 600 या 400 जैसे स्पीकर्स भी अच्छे साउंड और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ मिल जाएंगे।










