इसी महीने लॉन्च हो रहा है Infinix Hot 60 Pro+, ब्रांड ने टीजर में किया कंफर्म

Join Us icon
Highlights

  • Hot 60 Pro+ को दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन बताया गया है।
  • डिवाइस की मोटाई मात्र 5.95mm है और यह प्रीमियम लुक के साथ आएगा।
  • इसमें 6.78-इंच 3D कर्व्ड डिस्प्ले और बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे।

Infinix ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर Hot 60 सीरीज के नए मोबाइल को ग्लोबली लॉन्च करने का ऐलान किया है। नए टीजर वीडियो में Infinix Hot 60 Pro+ स्मार्टफोन को दर्शाया गया है। इसके साथ ही आगामी मोबाइल के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं। आइए, आगे आपको Infinix Hot 60 Pro Plus 5G फोन से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।

Infinix Hot 60 Pro+ लॉन्च टाइमलाइन

टीजर वीडियो में कंफर्म हुआ है कि Infinix Hot 60 Pro+ को जुलाई 2025 में ही ग्लोबली पेश किया जाएगा। हालांकि लॉन्च डेट शेयर नहीं की गई है, लेकिन इसके बारे में जल्द जानकारी मिल सकती है। यह मिड-रेंज सेगमेंट में ग्राहकों को लुभा सकता है।

Infinix Hot 60 Pro plus launching this month confirmed know details

Infinix Hot 60 Pro+ स्पेसिफिकेशंस

डिजाइन और डिस्प्ले

Infinix Hot 60 Pro+ को दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड स्क्रीन स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई मात्र 5.95mm है। इसमें बड़ा 6.78-इंच का 3D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मिल सकता है। जो लगभग बेजेल-लेस लुक के साथ आएगा। हालांकि टीजर में रिफ्रेश रेट की जानकारी नहीं है, लेकिन Infinix की पिछली सीरीज के फोन 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करते हैं इसलिए इसमें भी यही उम्मीद की जा सकती है।

परफॉर्मेंस

फोन में MediaTek Helio G200 चिपसेट मिलेगा जो मल्टीटास्किंग और AI-बेस्ड टास्क्स के लिए बढ़िया होगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 11-लेयर थर्मल डिजाइन और 0.3mm वेपर चेंबर देगी। Infinix का कहना है कि यह सिस्टम SoC के तापमान को 5 डिग्री तक घटा सकता है, जिससे लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा।

बैटरी और चार्जिंग

इतनी पतली बॉडी के बावजूद Infinix Hot 60 Pro+ फोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो आमतौर पर इतने पतले फोंस में नहीं मिलती है। तुलना करें तो, Samsung Galaxy S25 Edge में केवल 3,900mAh बैटरी है। Infinix का दावा है कि यह बैटरी 5 साल तक रोजमर्रा के इस्तेमाल को झेल सकती है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 60 Pro+ फोन में 50MP Sony IMX882 रियर सेंसर दिया जा सकता है।

अन्य

ब्रांड नए मोबाइल में नया “One Tap AI” इंटरफेस भी पेश करेगा जिसमें स्मार्ट टूल्स ऑब्जेक्ट रिमूवल, ऑन-स्क्रीन कंटेंट रिकग्निशन और अन्य AI फीचर्स होंगे जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here