3D Curved AMOLED डिस्प्ले और 5,160mAh बैटरी के साथ Infinix Hot 60 Pro+ इस दिन होगा ग्लोबली लॉन्च

इनफिनिक्स के कुछ ही दिनों पहले अपना सस्ता स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G Plus फोन इंडिया में लॉन्च किया है जो सिर्फ 10,499 रुपये में 5,200mAh Battery और 6GB RAM प्रदान करता है। वहीं आज इसी सीरीज के ‘प्रो+’ मॉडल की डिटेल्स भी सामने आ गई है। कंपनी ने बता दिया है कि वह 25 जुलाई को Infinix Hot 60 Pro+ ग्लोबली लॉन्च करेगी। इस इनफिनिक्स स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स व स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Infinix Hot 60 Pro+ लॉन्च डेट (ग्लोबल)
इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस 25 जुलाई को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। सबसे पहले यह मोबाइल फिलिपिंस में उतारा जाएगा जो बाद में भारत व अन्य बाजारों में दस्तक देगा। भारतीय समयानुसार दोपहर के 2 बजे इस स्मार्टफोन की कीमत पर से पर्दा उठाया जाएगा। फिलहाल इंडिया लॉन्च डेट सामने नहीं आई है इसकी जानकारी मिलते ही पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।
Infinix Hot 60 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
- 6.78″ 1.5K 3D Curved Display
- MediaTek Helio G200
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 8GB Extended RAM
- 5,160mAh Battery
- 45W Fast Charging
डिस्प्ले
इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो+ 5जी फोन में 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन दी गई है। यह एलटीपीएस टेक्नोलॉजी वाली AMOLED डिस्प्ले है जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 4500nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और फोन स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर कोर्निंग Gorilla Glass 7i की लेयर चढ़ाई गई है।
प्रोसेसर
Infinix Hot 60 Pro+ एंड्रॉयड 15 आधारित XOS15.1 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हीलियो जी200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Mali-G57 MC2 जीपीयू सपोर्ट करता है।
मेमोरी
इनफिनिक्स ने अपने इस फोन में 8जीबी रैम दी है और इसी के साथ स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल ही 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे की ताकत प्रदान करता है। हॉट 60 प्रो+ स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करेगा।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स हॉट 60 प्रो प्लस स्मार्टफोन में तगड़ी 5,160एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। वहीं इनफिनिक्स ने अपने मोबाइल को 10W Reverse Charging तकनीक का सपोर्ट भी दिया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 60 Pro+ 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर डुअल एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल SONY IMX882 सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Infinix HOT 60 5G+ प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7″ HD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 7020
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 6GB Expandable RAM
- 50MP Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- 18W 5,200mAh Battery
कीमत : इनफिनिक्स हॉट 60 5जी+ स्मार्टफोन 10,499 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन की सेल कल ही भारत में शुरू हुई है और इस सस्ते 5जी फोन को फ्लिपकार्ट से Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले : इनफिनिक्स हॉट 60 5जी+ स्मार्टफोन में 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 700निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस : Infinix HOT 60 5G+ एंड्रॉयड 15 आधारित XOS 15 पर काम करता है। इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल एलइडी रिंग फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Infinix HOT 60 5G+ स्मार्टफोन 5,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
See All Competitors