
91मोबाइल्स ने कुछ ही दिनों पहले खबर पब्लिश की थी जिसमें इनफिनिक्स हॉट 60आई स्मार्टफोन विदेशी शॉपिंग साइट पर स्पॉट हुआ है। इस वेबसाइट पर फोन की लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स दिखा दी गई थी। वहीं आज कंपनी ने इस सस्ते स्मार्टफोन को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। Infinix Hot 60i बांग्लादेश में लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत व अन्य डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Infinix Hot 60i प्राइस
- 6GB RAM + 128GB Storage – BDT 13,999 (तकरीबन 9,790 रुपये)
- 8GB RAM + 256GB Storage – BDT 16,499 (तकरीबन 11,540 रुपये)
इनफिनिक्स हॉट 60आई बांग्लादेश में कुल तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। सबसे पहले टॉप वेरिएंट की बात करे तो इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 16,499 बांग्लादेशी टका यानी 11 हजार 500 रुपये के करीब है। वहीं फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 बांग्लादेशी टका यानी तकरीबन 9 हजार 800 रुपये की रेंज में लाया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी वेबसाइट पर यह फोन 4जीबी रैम के साथ भी लिस्ट किया गया है लेकिन अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है बांग्लादेश में यह इनफिनिक्स का सस्ता स्मार्टफोन 6 कलर में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है जिनमें Black, Silver, Blue, Red, Green और Purple शामिल हैं।
Infinix Hot 60i फीचर्स
- इस फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी की फुहारों और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित रहता है।
- मोबाइल प्लास्टिक बॉडी पर बना है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।
- सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।
- ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स के साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक भी लगाया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इस सस्ते स्मार्टफोन में 5GHz Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.0 दिया गया है।
- इस मोबाइल का डायमेंशन 167.9 x 75.6 x 7.7 mm है और वजन 188 ग्राम है।
Infinix Hot 60i स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7″ HD+ 120Hz Display
- Mediatek Helio G81 Ultimate
- 8GB RAM + 256GB storage
- 8GB Extended RAM
- 50MP Rear Camera
- 8MP Front Camera
- 45W 5,160mAh Battery
डिस्प्ले
इनफिनिक्स हॉट 60आई 5जी फोन 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 800निट्स पीक ब्राइटनेस का आउटपुट प्राप्त होता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर चढ़ाई गई है।
परफॉर्मेंस
यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो XOS 15.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी81 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz से लेकर 2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में ARM G52 MC2 GPU मौजूद है।
मेमोरी
Infinix Hot 60i को बांग्लादेश में 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में डबल वचुर्अल रैम जोड़ती है। इस तरह से सभी वेरिएंट्स को क्रमश: 8जीबी, 12जीबी और 16जीबी रैम की ताकत मिलती है। पड़ोसी मुल्क में यह मोबाइल फोन 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 60i स्मार्टफोन को तगड़ी 5,160एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह मोबाइल 10वॉट रिवर्स चार्जिंग तकनीक से भी लैस है जिसके जरिये फोन से ईयरबड्स व अन्य डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।
See All Competitors















