
इनफिनिक्स ब्रांड ने अपनी लेटेस्ट ‘नोट 30’ सीरीज़ टेक मंच पर पेश कर दी है। इस सीरीज़ के तहत Infinix Note 30, Note 30 5G और Note 30 Pro मॉडल्स उतारे गए हैं जो सबसे पहले इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध होंगे। आगे आप नोट 30 4जी और नोट 30 5जी मॉडल्स की डिटेल पढ़ सकते हैं।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 30
- यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जिसमें 8जीबी रैम मैमोरी मिलती है। फोन एंडरॉयड 13 पर चलता है।
- फोन में 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
- इनफिनिक्स नोट 30 4जी फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
- रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.7 अपर्चर वाला 64MP OmniVision OV64B प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2एमपी सेकेडरी लेंस और थर्ड एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
- पावर बैकअप के लिए Infinix Note 30 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस है।
- बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इनफिनिक्स फोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा गया है।
- इस फोन में 3.5एमएम जैक, एनएफसी जैसे फीचर्स के साथ JBL डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं।
Infinix Note 30 5G
- इस इनफिनिक्स फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोससर दिया गया है जो 4जीबी रैम व 8जीबी रैम वेरिएंट पर लॉन्च हुआ है।
- इसमें भी एलसीडी पैनल पर बनी 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।
- रियर कैमरा सेटअप में 108MP Samsung ISOCELL HM6 सेंसर दिया गया है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ 2एमपी और एआई लेंस मौजूद है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स नोट 30 5जी फोन में भी वनिला मॉडल की ही तरह 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी के मामले में भी यह 4जी मॉडल जैसा ही है। इसमें भी 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
- Infinix Note 30 5G फोन में एनएफसी, 3.5एमएम जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स के साथ JBL डुअल स्पीकर दि
मैमोरी वेरिएंट्स व प्राइस
- Infinix Note 30 4G फोन 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन ने Magic Black, Interstellar Blue और Sunset Gold कलर में मार्केट में एंट्री ली है। इसकी शुरूआती कीमत $230 यूएस डॉलर यानी 19,000 रुपये के करीब है।
- Infinix Note 30 5G फोन को 4जीबी रैम तथा 8जीबी रैम मॉडल्स में मार्केट में उतारा गया है। इन दोनों वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स मिलते हैं। इनफिनिक्स नोट 30 5जी फोन Blue, Black और Sunset Gold कलर में लॉन्च हुआ है तथा इसकी प्राइस डिटेल्स अभी सामने आनी बाकी है।












