50MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है ये सस्ता 5G फोन, सामने आया नया टीजर और लीक हुई तस्वीरें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/08/Infinix-Zero-30-5G-2.jpg
Highlights

इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G जल्द लॉन्च होने वाला है। पिछले कई दिनों से कंपनी नए डिवाइस की डिटेल पेश करती आ रही है। एक बार फिर ब्रांड ने इसका नया टीजर पेश किया है। इसके साथ ही फोन की कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई हैं। खास बात यह है कि इसमें शानदार डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा होने की बात भी सामने आई है।

Infinix Zero 30 5G का नया टीजर

Infinix ने Infinix Zero 30 5G का आधिकारिक टीज़र वीडियो “कमिंग सून” टैगलाइन के साथ शेयर किया है। लग रहा है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में एंट्री लेगा।

Infinix Zero 30 5G की लीक हुए तस्वीरें

Infinix Zero 30 5G की तस्वीरें लीक हो गई हैं, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस की डिटेल भी बताई गई है। जिसकी जानकारी आगे दी गई है।