Infinix Zero 30 5G इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च, कंपनी ने शेयर फोटो और लॉन्च डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/08/Infinix-Zero-30-5G-1.jpg

Infinix Zero 30 5G फोन को लेकर पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। वहीं आज इन तमाम गॉसिप्स पर रोक लगाते हुए स्वयं इनफिनिक्स इंडिया ने अपने नए फोन लॉन्च की जानकारी दे दी है। कंपनी की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि ज़ीरो 30 5जी फोन इसी महीने यानी अगस्त में भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।

Infinix Zero 30 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

इनफिनिक्स ब्रांड ने प्रेस विज्ञप्ति शेयर करते हुए बताया है कि वह भारत में अपनी ‘ज़ीरो नंबर’ सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है। इस सीरीज़ का Infinix Zero 20 इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध और अब नया स्मार्टफोन Infinix Zero 30 भी इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह नया इनफिनिक्स 5जी फोन अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक बाजार में उतार दिया जाएगा। फिलहाल इस फोन की तय लॉन्च डेट का इंतजार किया जा रहा है।

Infinix Zero 30 5G डिजाइन

इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी फोन के इंडिया लॉन्च पर मुहर लगाने के ​साथ ही कंपनी इसकी फोटोज़ भी शेयर की है जिसमें मोबाइल की रियर लुक और डिजाइन का खुलासा हुआ है।

Infinix Zero 30 5G फीचर्स