भारत में लॉन्च हो रहा है Infinix Zero Flip स्मार्टफोन, जानें क्या है तारीख

Join Us icon

इंफिनिक्स ने पिछले महीने ही अपने पहले फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है। वहीं, अब इस डिवाइस की एंट्री इंडियन मार्केट में भी कंफर्म हो गई है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर टीजर जारी करते हुए इंफिनिक्स जीरो फ्लिप की भारतीय लॉन्च डेट से पर्दा उठाया है। आइए, आगे आपको मोबाइल के पेश होने की तारीख और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी डिटेल देते हैं।

Infinix Zero Flip इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म

  • इंफिनिक्स अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन जीरो फ्लिप 5जी आने वाले 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा।
  • ब्रांड ने लेटेस्ट टीजर जारी करते हुए यह डिटेल दी है। जिसे आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।
  • चीनी कंपनी का नया फ्लिप भारत में सैमसंग और मोटोरोला के फ्लिप फोंस को टक्कर देगा।
  • उम्मीद है कि इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस ग्लोबल मॉडल जैसे ही हो सकते हैं।
  • कीमत की बात करें तो Infinix Zero Flip ग्लोबल मार्केट में करीब 50,100 रुपये में आया था। हालांकि भारत में इसकी कीमत और भी कम होने का अनुमान है।

Infinix Zero Flip की खूबियां ( इंडिया कंफर्म)

  • Infinix Zero Flip की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक इसका 3.64 इंच का आउटर डिस्प्ले है, जो सेगमेंट की सबसे बड़ी कवर स्क्रीन है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। यह बाहरी डिस्प्ले मल्टीटास्किंग को बढ़ाएगा जिससे डिवाइस को खोले बिना नोटिफिकेशन चेक करना, मीडिया को नियंत्रित करना और ऐप्स के साथ इंटरैक्ट करना आसान होगा।
  • Infinix Zero Flip का मजबूत हिंज डिजाइन बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है, जो दिन-प्रतिदिन निरंतर, विश्वसनीय प्रदर्शन देने के लिए 400,000 फोल्ड का सामना कर सकता है।

Infinix Zero Flip के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: Infinix Zero Flip में 6.9-इंच का FHD+ LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। वहीं, फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 3.64-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
  • प्रोसेसर: Infinix Zero Flip फोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर लगाया गया है।
  • स्टोरेज: फोन में 8GB रैम और 512जीबी UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
  • कैमरा: Infinix Zero Flip में OIS के साथ 50MP का Samsung GN5 प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए ऑटोफोकस के साथ 50MP का Samsung JN1 फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी और चार्जिंग: Infinix Zero Flip में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,720mAh की बैटरी दी गई है।
  • ओएस: यह मोबाइल XOS 14.5 और एंड्राइड 14 के साथ मिलकर काम करता है।
  • अन्य: Infinix Zero Flip में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, JBL डुअल स्पीकर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 डुअल सिम 5G, 4G जैसे कई ऑप्शन हैं।


Infinix Zero Flip Price
Rs. 39,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here