
कुछ माह पहले इंटेक्स ने एक्वा ट्रेंड मॉडल के भारत में पेश किया था। उस वक्त कंपनी ने इसे 9,444 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन आज यह फोन लगभग 60 फीसदी छूट के साथ 3,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है। टाटा के क्रोमा स्टोर से इस फोन को सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि दूसरे स्टोर पर आज भी यह 8,000 रुपये से उपर की कीमत में सेल हो रहा है।
3,999 रुपये के बजट में इंटेक्स एक्वा ट्रेंड को बहुत ही बेहतर सौदा कहा जा सकता है। कीमत के लिहाज से फोन के स्पेसिफिकेशन बहुत ही अच्छे हैं। वहीं इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है।
आज सेल के लिए उपलब्ध होगा वनप्लस 3टी 128जीबी
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। मीडियाटेक 6735 चिपसेट आधारित एक्वा ट्रेंड में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसकी मैमोरी एक्सपेंडेबल है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में दोहरे सिम के साथ 4जी एलटीई, 3जी और वाईफाई सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की खरीदारी के लिए यहां क्लिक करें।










